Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridkot Accident: फरीदकोट में नेशनल हाईवे पर कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:42 PM (IST)

    पंजाब के फरीदकोट जिले में सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गांव बग्गेआणा के रहने वाले टहल सिंह और उनकी पत्नी कर्मजीत कौर की नेशनल हाईवे पर कार से टक्कर में मौत हो गई। वे एक्टिवा पर सवार होकर कोटकपूरा जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कार-एक्टिवा की टक्कर में बुजुर्ग दंपति की मौत।

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले में सोमवार देर शाम अपने गांव बग्गेआणा से एक्टिवा पर सवार होकर कोटकपूरा आ रहे एक बुजुर्ग दंपति की नेशनल हाईवे पर कार के साथ टक्कर होने के चलते मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गांव बग्गेआणा निवासी 67 वर्षीय टहल सिंह अपनी पत्नी 65 वर्षीय कर्मजीत कौर के साथ गत देर शाम अपनी एक्टिवा पर सवार होकर किसी काम के लिए कोटकपूरा आ रहे थे। वे अपने गांव से अभी बठिंडा-श्री अमृतसर साहिब नेशनल हाईवे पर चढ़े ही थे कि एक कार के साथ उनकी टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

    जिसके पश्चात लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में लाया गया, परंतु वहां दोनों की मौत हो गई। बता दें कि टहल सिंह बिजल विभाग से सेवानविृत थे।

    उधर इस मामले में थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में थाना सिटी कोटकपूरा के एसएचओ सब इंस्पेक्टर चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस मृतक के बेटे के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई तथा दोनों शवों पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया।