Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridkot News: पैरामेडिकल की भर्ती में मिला मुन्ना भाई, युवती के वेश में एग्जाम दे रहा था युवक; इस तरह से हुआ खुलासा

    बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को पैरामेडिकल पदों पर भर्तियों के लिए ली गई परीक्षा के दौरान कोटकपूरा के एक सेंटर में युवती के वेश में पेपर देने एक युवक पहुंचा। इसका पता चल जाने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के 806 पदों तथा आप्थाल्मिक अधिकारियों के 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी।

    By Jatinder Kumar Edited By: Preeti Gupta Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:39 AM (IST)
    Hero Image
    पैरामेडिकल की भर्ती में मिला मुन्ना भाई, युवती के वेश में एग्जाम दे रहा था युवक

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। Faridkot News: पंजाब के फरीदकोट में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां परीक्षा केंद्र में मुन्ना भाई देखने को मिला है।

    स्थानीय बाबा फरीद यूनिवर्सिटी द्वारा रविवार को विभिन्न पैरामेडिकल भर्तियों के तहत लिए गए पेपर के दौरान कोटकपूरा के एक सेंटर में एक लड़की की जगह लड़के द्वारा लड़की बन कर पेपर देने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरामेडिकल पदों के लिए थी भर्ती परीक्षा

    उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य व परिवार विभाग पंजाब के अधीन विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए स्थानीय बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज द्वारा आवेदनकर्ताओं की परीक्षा ली जा रही है।

    जिसके तहत रविवार को मल्टी परपज हेल्थ वर्कर के 806 पदों तथा ओप्थाल्मिक ऑफिसर के 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई। इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा फरीदकोट, फिरोजपुर व कोटकपूरा में 26 सेंटर बनाए गए थे। जिनमें 7500 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।

    लड़की बनकर लड़का पेपर देने पहुंचा

    इसी दौरान कोटकपूरा के डीएवी पब्लिक स्कूल कोटकपूरा में बने सेंटर में लड़की बन कर एक अन्य लड़की का पेपर दे रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार फाजिल्का के गांव ढाणी मुंशी राम निवासी परमजीत कौर पुत्री भजन लाल का यह पेपर था।\

    मामले का ऐसे हुआ खुलासा

    लेकिन उसकी जगह जो पेपर देने आई उस लड़की पर संदेह होने पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह लड़की ही नहीं थी बल्कि लड़का था। इस युवक की पहचान फाजिल्का निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह के रूप में हुई। पेपर में बैठने के लिए फर्जी वोटर कार्ड आदि भी बनाया गया था। उक्त युवक को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Muktsar News: बैखोफ लुटेरे! सरेआम कर रहे चोरी और पुलिस को दे डाली चुनौती; 24 घंटे में की लूट की दूसरी वारदात

    लड़की का दाखिला किया कैंसिल 

    इस संबंध में एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कानूनी तौर पर जानकारी लेकर अगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जबकि जिस लड़की के स्थान पर वह पेपर देने आया था उसका दाखिला कैंसिल कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: 'कांग्रेस अपने नेता को न्याय नहीं दिला सकी, न्याय यात्रा सिर्फ दिखावा', भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने कसा तंज