फरीदकोट में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशीली गोलियों के साथ 4 गिरफ्तार
फरीदकोट पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 948 प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारियां अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों द्वारा की गईं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। जिला के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 948 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल सहित कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में स्थानीय थाना सिटी के एएसआई तेज सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान सादिक रोड से छावनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शहबाज नगर की ओर से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर पीछे की ओर मुड़ने लगा।
जिसके चलते संदेह के आधार पर उसे काबू करके जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 400 प्रतिबंधित गोलियां पत्ते में, 230 प्रतिबंधित कैप्सूल तथा 100 खुली नशीली गोलियां, कुल 730 गोलियां व कैप्सूल उसके पास से बरामद हुए। आरोपित की पहचान भोलूवाला रोड निवासी गोरा सिंह उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र चुन्नी लाल के रूप में हुई है।
इसी तरह स्थानीय थाना सदर के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि जब पुलिस टीम सहित वे गश्त पर थे तो गांव गोलेवाला की अनाज मंडी में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 100 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं।
आरोपित की पहचान गांव गोलेवाला निवासी गुरसेवक सिंह पुत्र रूप सिंह के रूप में हुई है। थाना सादिक के एएसआई जयजीत सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गश्त के दौरान गांव दीप सिंह वाला निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ किकी पुत्र गुरभिंदर सिंह की संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके पास से 18 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं।
जबकि थाना बाजाखाना के एएसआई स्वर्ण सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान बरगाड़ी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 100 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं। आरोपित की पहचान गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला निवासी बलजीत सिंह उर्फ कुकना पुत्र मंदर सिंह के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।