Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादिक और गांव डोड में कोरोना सैंपलिग और बचाव के संबंध में किया जागरूक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 05:31 PM (IST)

    पीएचसी जंड साहब के अधीन गांव डोड में सरपंच सरबन सिंह के सहयोग से शिविर लगाया गया।

    सादिक और गांव डोड में कोरोना सैंपलिग और बचाव के संबंध में किया जागरूक

    संवाद सहयोगी, सादिक

    पीएचसी जंड साहब के अधीन गांव डोड में सरपंच सरबन सिंह के सहयोग से सीनियर मेडिकल अफसर डा. राजीव भंडारी और मीडिया इंचार्ज कोविड -19 बीईई डॉ. प्रभदीप सिंह चावला ने दुकानदारों को कोरोना सैंपलिग प्रक्रिया और घर में क्वारंटाइन में दी गई ढील संबंधी जानकारी दी। मिशन फतेह से संबंधित सरकार की तरफ से भेजी जागरूकता सामग्री बांटी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि हमें कोरोना वायरस के साथ गंभीरता के साथ पूर करने की जरूरत है। सचेत रहने,लापरवाही न बरतने और सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों और एडवाइजरी का पालन करते हुए सहयोग देने की अपील की। सीएचओ दलजीत कौर और एएनएम परमजीत कौर ने कोरोना टेस्टों की किस्मों, नतीजे और रिपोर्ट लेने संबंधित जानकारी देते सभी को कोवा एप डाउनलोड करने की सलाह भी दी। सादिक और गांव डोड के सब्जी, फल हलवाई और जूस की रेहड़ी लगाने वाले 80 लोगों के कोरोना सैंपल एकत्रित किय गए। इस मौके सादिक पुलिस टीम का पूर्ण सहयोग रहा।