Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर जसबीर सिंह दो दिन की रिमांड पर, मोहाली कोर्ट ने पुलिस को सौंपी कस्टडी

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:44 PM (IST)

    एनआईए ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जसबीर सिंह नामक एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह जो जान महल नामक यूट्यूब चैनल चलाता है पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा से जुड़ा हुआ है। उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। एनआईए इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है।

    Hero Image
    यूट्यूबर जसबीर सिंह दो दिन की रिमांड पर, मोहाली कोर्ट ने पुलिस को सौंपी कस्टडी

    एनआईए, मोहाली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। जसबीर सिंह यूट्यूब पर जान महल नाम का चैनल चलाता है। उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में चार जून को गिरफ्तार किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, जसबीर का कनेक्शन आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा से जुड़ा हुआ पाया गया। जसबीर सिंह का कनेक्शन हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग के निष्कासित अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ भी था।