Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरकपुर: बाल्टन मार्केट में महिलाओं का खतरनाक 'चोर गैंग' एक्टिव, CCTV में हुई कैद; दहशत में दुकानदार

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 04:37 PM (IST)

    ज़ीरकपुर के बाल्टन मार्केट में महिलाओं के चोर गिरोह ने दहशत फैला दी है। सीसीटीवी में रात के समय संदिग्ध महिलाओं का समूह दुकानों के आसपास घूमता दिखा। दुकानदारों का कहना है कि ताले तोड़ने की कोशिशें बढ़ रही हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

    Hero Image

    बाल्टन मार्केट में सक्रिय महिलाओं का चोर गिरोह सीसीटीवी कैमरे में कैद (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी जागरण, जीरकपुर। क्षेत्र में महिलाओं के चोर गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात बाल्टन की मेन मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों में 5–6 महिलाओं का एक संदिग्ध समूह कैद हुआ है।

    सभी महिलाएं अपने चेहरों को दुपट्टे से ढके हुए बाजार की गलियों में घूमती दिखाई दे रही हैं। फुटेज में साफ दिखता है कि जैसे ही सड़क से कोई वाहन गुजरता है, ये महिलाएं तेजी से दुकानों की ओट में छिप जाती हैं। इतना ही नहीं, कैमरे की दिशा में आते ही वे चेहरे को और अधिक छिपाने की कोशिश करती नजर आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक यह ताजा वीडियो बीती रात करीब 3:30 बजे का है। इस दौरान महिलाएं बाल्टन मेन मार्केट की गलियों में घूम-घूमकर दुकानों और शटरों का निरीक्षण करती प्रतीत हुईं।

    स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ताले तोड़ने और शटर उठाने की कोशिश जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे संदेह है कि यही गिरोह रात के अंधेरे में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। 

    जीरकपुर और आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा चोरी करने की घटनाएं नई नहीं हैं। इससे पहले भी कई महिला गिरोह दुकानों और घरों को निशाना बनाते पकड़े जा चुके हैं।

    मगर इस बार गिरोह का सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से कैद होना स्थानीय लोगों के बीच दहशत का कारण बन गया है। दुकानदारों का कहना है कि रात के समय महिलाएं होने की वजह से कई बार लोग शक भी नहीं करते, जिसका फायदा ये गिरोह उठाता है।

    क्षेत्रवासियों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं के लिए पुलिस की धीमी कार्रवाई को जिम्मेदार बताया है। लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस गश्त में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

    इसी लापरवाही के कारण ऐसे गिरोह बेखौफ होकर रात के समय बाजारों में घूमते हैं और वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल प्रभाव से रात की गश्त बढ़ाने, अतिरिक्त बल तैनात करने और गिरोह को जल्द पकड़ने की मांग की है।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और महिलाओं की पहचान करने का प्रयास जारी है। बाजार के आसपास के अन्य कैमरों की भी जांच की जाएगी ताकि उनके आने-जाने के मार्ग का पता लगाया जा सके। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।