चंडीगढ़ में होगा महिलाओं का ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट, टी-20 मुकाबलों का यू-ट्यूब पर होगा प्रसारण
टूर्नामेंट में टीमों को 3 लीग मैच खेलने होंगे और दाे ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी। सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। टूर्नामेंट के पहले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में महिलाओं के लिए ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। प्रतियोगिता से सभी मुकाबले टी-20 तर्ज पर खेले जाएंगे। महिलाओं के लिए पहला गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसमें भाग लेने वाली टीमों को अभी से अपनी एंट्री करवानी होगी। स्पोर्ट्स वर्ल्ड द्वारा आयोजित टूर्नामेंट को लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच 25 दिसंबर तक आइवीसीए क्रिकेट ग्राउंड डेराबस्सी पर खेले जाएंगे।
खेलों से जुड़े गुरदीप वालिया की याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया रहा है। टूर्नामेंट में टीमों को 3 लीग मैच खेलने होंगे और दाे ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी। सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। टूर्नामेंट के पहले और अंतिम मैच का टेलीकास्ट यू-ट्यूब पर लाइव किया जाएगा। प्लेयर ऑफ द मैच को बैटिंग ग्लव्ज देकर सम्मानित किया जाएगा जबकि टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर को किट बैग देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी मैच वाइट लेदर बॉल से खेले जाएंगे। स्पोर्ट्स वर्ल्ड की ओर से खिलाड़ियों मिनरल वाटर और रिफ्रेशमेंट की सुविधा भी दी जाएगी। टूर्नामेंट में चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी, रॉयल क्रिकेट एकेडमी, महाजन क्रिकेट एकेडमी और चंडीगढ़ एकेडमी-ए शामिल है।
टूर्नामेंट का मकसद महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है और इससे अच्छी प्लेयर्स निकलकर सामने आएंगी। आयोजकों ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिए उन्हें एक मंच दिया जा रहा है। जहां वह अपने टैलेंट को सबके सामने दिखा सकते हैं। यह टूर्नामेंट लीग बेसिस पर आधारित होगा जिसमें प्रोफेशनल अंपायर होंगे।
पंजाब यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स में डीएवी बना ओवरआल चैंपियन
पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 ने 13 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर अपना वर्चस्व कायम रखा है। डीएवी कालेज इससे पहले भी कई बार वार्षिक एथलेटिक मीट में ओवरऑल चैंपियन बना है, जिसके क्रेडिट खिलाड़ियों ने एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रविंद्र चौधरी को दिया। वहीं रविंदर चौधरी ने कहा कि यह सब खिलाड़ियों की मेहनत के दम पर हो रहा है।हाल ही में नैरोबी, केन्या में आयोजित विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हरदीप सिंह और अमनदीप सिंह धालीवाल ने क्रमश 400 मीटर बाधा दौड़ और शॉटपुट स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।