Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के दौरान महिला की मौत, चंडीगढ़ में निजी अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:31 PM (IST)

    पेट दर्द का इलाज कराने गई महिला की मौत के मामले में चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल के मालिक समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मौत का कारण सेप्टिक शॉक विद मॉड्स (गंभीर संक्रमण) था। महिला के पति ने डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    महिला के पति ने डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

     जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इलाज के दौरान महिला की मौत के मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर-38 स्थित निजी अस्पताल के मालिक समेत तीन डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में  सेक्टर-47 डी के रहने वाले मदनपाल ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने निजी अस्पताल के मालिक डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. गुरनाज सिंह और डॉ. रविंदर गोयल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदनपाल ने बताया था कि 25 नवंबर 2020 को उनकी पत्नी ममता को पेट दर्द और गाल ब्लैडर की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की सलाह पर 27 नवंबर को ऑपरेशन किया गया, लेकिन इसके बाद भी ममता को तेज दर्द, सांस लेने में तकलीफ, पेट में सूजन और ड्रेनेज पाइप से पानी का रिसाव होता रहा।

    30 नवंबर को जांच में लीवर के पास ट्यूब में रुकावट पाई गई और एक दिसंबर को मोहाली के शलबी अस्पताल में ईआरसीपी प्रक्रिया की गई। इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। छह दिसंबर को ममता को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां सात दिसंबर को उनकी मौत हो गई।

    मौत का कारण से गंभीर संक्रमण

    पीजीआई की रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण सेप्टिक शॉक विद मॉड्स (गंभीर संक्रमण) है। मदनपाल का आरोप है कि ऑपरेशन और इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई, जिससे उनकी पत्नी की जान चली गई। उन्होंने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। ताकि भविष्य में निर्दोष लोगों की जान से खिलवाड़ न हो।