Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीकेआई के सहारे पंजाब का माहौल अशांत करना चाहती है आईएसआई, राजनीतिक व धार्मिक नेता निशाने पर

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 12:22 PM (IST)

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रही है जिसके लिए वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल और तस्करों का सहारा ले रही है। राज्य में भारी मात्रा में हथियार भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने कई मॉड्यूल का राजफाश किया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। आईएसआई बड़े नेताओं को निशाना बनाने की योजना बना रही है।

    Hero Image
    पिछले एक महीने में पंजाब पुलिस ने बीकेआई व पाकिस्तानी तस्करों से जुडे़ एक दर्जन से माड्यूल पकड़े हैं।

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहती है। इसके लिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई), पाकिस्तानी ड्रग्स व हथियार तस्करों और गैंग्सटरों का सहारा ले रही है।

    पंजाब में भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स भेजे जा रहे हैं। पिछले एक महीने में पंजाब पुलिस ने बीकेआई व पाकिस्तानी तस्करों से जुडे़ एक दर्जन से माड्यूल पकड़े हैं, जोकि पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल में ही बीकेआई के नाबालिग सहित 13 आतंकी ही दिन में पकड़े गए थे। इनसे बड़ी मात्रा में आइईडी, आरडीएक्स, ग्रेनेड और पिस्तौलों की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। जोकि इस ओर इशारा कर रही है कि आईएसआई पंजाब को एक बार फिर अशांत करना चाहती है।

    अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य के बड़े राजनीतिक और धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने, टारगेट किलिंग की योजना बनाई जा रही है। खास बात यह है कि पुलिस की ओर से हथियारों की बरामदगी के बावजूद लगातार सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से हथियारों को भेजा जा रहा है।

    बड़ी मात्रा में हथियार मिलने से सुरक्षा एजेंसिया भी हैरान है। पुलिस की ओर से जो माड्यूल पकड़े गए है जांच में पता चला है कि पाकिस्तान तस्कर सिकंदर नूर, पाकिस्तानी तस्कर काका, दुबई आधारित गैंगस्तर नमित शर्मा, अमेरिका में बैठा हैंडलर हुसनदीप सिंह, पाकितस्तान में बैठा हरविंदर सिंह रिंदा, गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बू, लारेंस गैंग, आतंकी गोल्डी बराड ग्राउंड हैैंडलरों से काम करनवा रहे है।

    जुलाई से अगस्त तक पकड़े गए आतंकी माड्यूल

    2 जुलाई : सरहद पार से चलाए जा रहे तस्करी नेटवर्क का अमृतसर में राजफाश, 8 पिस्तौलें, 1 किलो हेरोइन, 2.9 लाख रुपये ड्रग मनी तीन आरोपितों पकड़े

    4 जुलाई: अंतरराष्ट्रीय नार्को आर्मज नेटवर्क को झटका : अमृतसर से 1.15 किलो हेरोइन, पांच आधुनिक हथियार, 9.7 लाख ड्रग मनी सहित 9 काबू

    5 जुलाई : सरहद पार से नशा तस्करी करने वाले नेटवर्क का अमृतसर में पकड़ा, 5 किलो हेरोइन सहित चार गिरफ्तार

    8 जुलाई : जालंधर से टारगेट किलिंग का माड्यूल पकड़ा दो पिस्तौल बरामद

    8 जुलाई : बठिंडा में पाकिस्तान से चल रहे ड्रग कार्टल का भंडाफोड़ 40 किलो हेरोइन पकड़ी।

    9 जुलाई : गुरदासपुर से बीकेआई की साजिश नाकाम दो ए के 47 राइफलें, दो ग्रेनेड बरामद

    15 जुलाई : जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 5 सदस्य दो पिस्तौलों के साथ पकड़े, टारगेट किलिंग को देना था अंजाम

    17 जुलाई : अमृतसर से सरहद पार से हथियारों की तस्करी पकड़ी 10 पिस्तौलों सहित एक काबू

    20 जुलाई : पटियाला ने पंजाब और हरियाणा में पुलिस अदारों में बीकेआई माड्यूल पकड़ा तीन गिरफ्तार दो हैड ग्रेनेड, दो पिस्तौल पकड़े

    26 जुलाई : अमृतसर से नारकोटिक्स तस्करी नेटवर्क पकड़ा चार किलो हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार

    29 जुलाई : अमृतसर में पाकिस्तानी तस्कर का गुर्गा पांच आधुनिक पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार

    1 अगस्त : सरहद पार से हथियार तस्करी का भंडाफोड, सात पिस्तौल तीन व्यक्तियों से सहित एक नाबालिग पकड़ा

    7 अगस्त : अमृतसर में हथियार तस्करी नेटवर्क पकड़ा, 7 पिस्तौल सहित चार गिरफ्तार

    7 अगस्त : पाक आईएसआई समर्पित बीकेआई रची गई आतंकवादी साजिश नाकाम तरनतारन से आईईडी बरामद

    12 अगस्त : नवांशहर ग्रेनेड हमले में बीकेआई के पांच सदस्य काबू

    14 अगस्त : लारेंस गैंग के दो सदस्य ग्लाक पिस्टल बरामद

    14 अगस्त : बीकेआई के आतंकी माडयूल दो ग्रेनेड एक पिस्तौल दो पकड़े