Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कैंसर बीमारी से जीती जंग, ट्वीट कर दी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 03:34 PM (IST)

    डॉ नवजोत कौर ने ट्वीट कर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। इससे मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है। मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी। उन्होंने आगे लिखा कि लोगों को कोरोना काल के दौरान शवों से दूरी बनाते हुए भी देखा।

    Hero Image
    पंजाब Congress के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कैंसर बीमारी से जीती जंग

    जागरण डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी डॉ नवजोत कौर (Dr Navjot Kaur Sidhu) पिछले सात महीनों से ब्रेस्ट कैंसर बीमारी से पीड़ित चल रही थीं, लेकिन अब उन्होंने इस बीमारी से जंग जीत ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट कर दी जानकारी

    कैंसर बीमारी से मुक्त होने को लेकर ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा 'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। मैं खुद को धन्य महसूस कर रही हूं कि मैंने अपने बाल भी दान कर सकी। आइए लकड़ी बचाने के लिए विद्युत शवदाह गृह को अपनाएं। लोगों को कोरोना काल के दौरान शवों को नकारते हुए देखा।'

    पत्नी की सेवा करते नजर आए थे नवजोत सिंह सिद्धू

    पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू कुछ दिनों पहले कैंसर से पीड़ित पत्नी की सेवा करते हुए नजर आए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि 'घाव तो भर गए हैं, लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का पांचवा किमो चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी समस्या की नब्ज पकड़ में आ जाती है तो सब कुछ ठीक हो जाता है।'

    ये भी पढ़ें- कैंसर से पीड़ित पत्नी की सेवा करते नजर आए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- मनाली जाने का समय आ गया है

    comedy show banner
    comedy show banner