Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों हुई फायरिंग? लारेंस गैंग की धमकी, सलमान खान के साथ जो काम करेगा; वो मरेगा

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 01:02 AM (IST)

    चंडीगढ़ से खबर है कि लॉरेंस गैंग के गुर्गे हैरी बॉक्सर ने एक ऑडियो जारी कर सलमान खान के साथ काम करने वाले कलाकारों को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी के बाद आई है क्योंकि उन्होंने अपने शो में सलमान को बुलाया था। ऑडियो में मुंबई का माहौल खराब करने की भी बात कही गई है।

    Hero Image
    जो सलमान के साथ काम करेगा अपनी मौत का खुद जिम्मेदार- लारेंस गैंग

    राेहित कुमार, चंडीगढ़। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ जो भी कलाकार काम करेगा उसे जान से मार दिया जाएगा। लारेंस गैंग के गुर्गे हैरी बाक्सर के नाम से एक आडियो वायरल हो रहा है जिस में यह चेतावनी दी जा रही है। 55 सेकेंड के इस आडियो में कहा गया है कि जिस की भी मौत होगी, वह खुद जिम्मेदार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के साथ काम न करे। यह आडियो कपिल शर्मा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर गोलीबारी के 24 घंटे बाद सामने आया है। आडियो में कपिल शर्मा को धमकाते हुए कहा कि कैफे पर फायरिंग इस लिए की क्योंकि द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के पहले एपिसोड में सलमान खान को बुलाया गया था। जिस के कारण यह हमला किया गया। हालांकि इस आडियो की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    कपिल शर्मा को लेकर 55 सेकेंड के इस आडियो में कहा गया है कि मैं हैरी बाक्सर लारेंस गैंग से बोल रहा हूं। कपिल शर्मा पर पहले और अब फायरिंग इस लिए हुई है क्योंकि उसने अपने शो में सलमान खान को बुलाया था। अब हम किसी डायरेक्टर, प्रोडयूसर या कलाकार को चेतावनी नहीं देंगे अब सीधी गोलियां छाती में मारेंगे। यह चेतावनी सब छोटे बडे़ कलाकारों के लिए है।

    आडियो में मुंबई का माहौल खराब करने की बात भी बोली गई है। आडियो के अंत में जय श्री राम जय बलकारी बोला गया है। इससे पहले कपिल शर्मा के कैफे पर बीते जुृलाई में फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।

    लाडी एनआइए की लिस्ट में मोस्ट वांटेड है और वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) से जुड़ा है। इस गोलीबारी का कारण पहले निहंग सिघों पर कपिल की टिप्पणी बताया गया था। हालांकि बाद में बीकेआई ने कहा था कि हमारा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।

    बीते वीरवार को कैफे पर छह गोलियां चलाई गई जिस की जिम्मेदारी लारेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लों ने ली। कनाडा में पिछले छह महीनों से लगातार पंजाबी कलाकारों पर हमले किए जा रहे है। सलमान खान के घर के बाहर भी लारेंस गैंग ने गोलियां चलाई थी जिसे लेकर जांच चल रही है और आराेपितों को पकड़ा जा चुका है। लारेंस गैंग का काले हिरण के शिकार के बाद सलमान खान के साथ विवाद चल रहा है।