'जान महल' नाम से यूट्यूब चैनल, पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप; जानिए कौन है ज्योति मल्होत्रा का दोस्त जसबीर सिंह
पंजाब पुलिस ने यूट्यूबर जसबीर सिंह (Who is Youtuber Jasbir Singh) को पाकिस्तान एजेंसियों के साथ खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में आरोप में गिरफ्तार है। उसे तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। जसबीर का संबंध पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा और हिसार से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से भी था। जांच में पता चला कि वह तीन बार पाकिस्तान गया था।

एएनआई, मोहाली। ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra Case) के बाद अब एक और यू-ट्यूबर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने रूपनगर के एक यूट्यूबर जसबीर सिंह (Youtuber Jasbir Singh Pakistan Connection) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोप हैं कि वह कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों और आतंकवाद समर्थित तत्वों से जुड़ा हुआ है।
SSOC के DSP पवन शर्मा ने कहा कि YouTuber जसबीर सिंह को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। जसबीर ने पाकिस्तान को कथित तौर पर भारत से जुड़ी क्या जानकारी भेजी और ज्योति मल्होत्रा से उसका कैसे कॉन्टैक्ट बना, ऐसे कई मुद्दों को लेकर पुलिस जसबीर से पूछताछ कर सकती है।
कौन है जसबीर सिंह?
जसबीर सिंह रूपनगर के महलान गांव का निवासी है। वह 'जान महल (Jaan Mahal YT Channel) ' नाम का एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है। उसके यू-ट्यूब पर 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह इस चैनल पर ट्रैवलिंग से जुड़ी वीडियो डालता है। डीजीपी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि जसबीर सिंह का PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से कनेक्शन पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की बातचीत हिसार से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से भी होती थी। जब ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की जा रही थी तब भी जसबीर सिंह का नाम सामने आया था। जसबीर के पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी अच्छे रिश्ते थे।
तीन बार गया पाकिस्तान
जांच में पता चला कि आरोपी जसबीर दानिश के निमंत्रण पर पाकिस्तान के नेशनल डे कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था। इस बीच उसने पाक के कई आला अधिकारियों से मुलाकात की थी।
वह साल 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान की यात्रा पर भी गया था। उसके फोन से पाकिस्तान से जुड़े हुए कई फोन नंबर भी मिले हैं। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने पीआईओ के साथ अपने सभी संपर्क डिलीट करने की कोशिश भी की थी।
इस बीच, मंगलवार को पंजाब पुलिस ने काउंटर-इंटेलिजेंस पंजाब से मिली सूचना के आधार पर तरनतारन के मोहल्ला रोडूपुर, गली नजर सिंह वाली निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।
(एएनआई इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।