Kuldeep Kumar Tita: कौन हैं कुलदीप कुमार टीटा, जिन्हें SC ने थमाई चंडीगढ़ के मेयर पद की कुर्सी
Kuldeep Kumar Profile चंडीगढ़ में आप और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा को बड़ी कामयाबी मिली है। कोर्ट ने उन्हें चंडीगढ़ का नया मेयर नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सुनवाई दूसरे दिन भी जारी रही। इस बीच अदालत ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह को मामले में दोषी पाया। चुनाव में आप-कांग्रेस की जीत हुई
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव की सुनवाई दूसरे दिन भी जारी रही। इस बीच अदालत ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह (Anil Masih) को मामले में दोषी पाया। अधिकारी द्वारा रद किए गए आठ वोटों को मान्य बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा को विजयी घोषित किया
कौन हैं कुलदीप कुमार टीटा?
दरअसल, कुलदीप कुमार टीटा कांग्रेस-आप के मेयर पद के लिए उम्मीदवार थे। मेयर पद पर कांग्रेस और आप मिलकर चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन 18 तारीख को पीठासीन अधिकारी अनील मसीह की तबीयत बिगड़ गई, जिस कारण चुनाव टल गया। फिर मेयर पद के लिए 30 जनवरी को चुनाव हुए। लेकिन चुनाव में कुलदीप कुमार को करारी हार मिली। कुलदीप ने जैसे ही जाना उन्हें हार मिली है। वह रोने लगे।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस-आप के पार्षद ने पीठासीन अफसर अनिल मसीह पर आरोप लगाए कि अधिकारी ने भाजपा के इशारे पर चुनाव में धांधली की है। जिसके बाद आप पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने चुनाव को पहले हाई कोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।