शहर को दी है जैज म्यूजिक की पहचान..
जैज संगीत की जड़ें पहले मेट्रो सिटी तक थी। हम भी सीखने के लिए बाहर ही जाते थे। मगर छोटे शहरों में इसकी पहुंच धीरे धीरे बढ़ी। हमने कोशिश कि जैज कल्चर को शहर में लाए।
जासं, चंडीगढ़ : जैज संगीत की जड़ें पहले मेट्रो सिटी तक थी। हम भी सीखने के लिए बाहर ही जाते थे। मगर छोटे शहरों में इसकी पहुंच धीरे धीरे बढ़ी। हमने कोशिश कि जैज कल्चर को शहर में लाए। इस कोशिश में पहला ओपन हैंड फेस्ट पिछले साल किया। इसमें देश के कुछ प्रसिद्ध जैज आर्टिस्ट को बुलाया गया। उस दौरान कई लोग पहुंचे, इस बार जैज फेस्ट का आयोजन किया तो पहले ही कई राज्यों से लोग इसमें आने की अपनी इच्छा प्रकट कर चुके हैं। इस बार हम पहले से भव्य और बेहतर फेस्ट लेकर आए हैं। जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय जैज आर्टिस्ट भी शामिल होंगे। निपुण चीमा और पृथ्वीदीप सिंह कुछ इन्हीं शब्दों में ओपन हैंड जैज फेस्ट पर बात करते हैं। स्ट्रॉबरी फील्ड हाई स्कूल -26 में इस फेस्ट की शुरुआत शनिवार से होगी। फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को पंचकुला स्थित होटल बेला विस्टा के अपस्टेयर क्लब में आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे। इटली और ब्राजील के कलाकार देंगे वर्कशॉप..
निपुण ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले लोगों में जैज के प्रति रूची बढ़ी है। मैं कई वर्षों से म्यूजिक से जुड़ा हूं, तो ऐसे में अपने शहर में इसकी ग्रोथ देखकर अच्छा लगता है। इसलिए हमने इस बार फेस्टिवल में वर्कशॉप को भी जोड़ा है। जिसमें स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि आम लोग भी हिस्सा ले सकेंगे। फेस्टिवल में पहले दिन इटली के जैज गायक एलनोर बियानचीनी जैज सिगिग पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा फेस्ट के दूसरे दिन ब्राजील के जोओ बिटेनकोर्ट पियानो पर जैज म्यूजिक को लेकर चर्चा करेंगे। निपुण ने कहा कि जैज की शैली ब्राजीलियन म्यूजिक से मेल खाती है, ऐसे में ये सेशन बहुत खास रहेगा। जीएमआइ के आठ कलाकार लेंगे हिस्सा..
पृथ्वीदीप ने कहा कि हमारे लिए ये खुशी की बात है कि ग्लोबल म्यूजिक इंस्टीट्यूट हमारे इस फेस्ट के साथ जुड़ रहा है। जो भारत में अमेरिका के बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक से प्रमाणित एकमात्र इंस्टीट्यूट है। फेस्ट में इंस्टीट्यूट के आठ कलाकार हिस्सा लेंगे। ये प्रस्तुति पहले दिन शाम 6.45 से शुरू होगी। ये प्रमुख बैंड लेंगे हिस्सा.
फेस्टिवल में देशभर के कई नामी कलाकार और बैंड हिस्सा ले रहे हैं। इसमें पार्वती ला कैंटांटे बैंड शामिल है। जिसमें प्रसिद्ध जैज आर्टिस्ट पार्वती कृष्णन, रिदम बंसल, आदित्य दत्ता और सोनिक शौरी भी प्रस्तुति देंगे। इसमें पियानो और बेस गिटार की मधुर धुन सुनने को मिलेगी। इसके अलावा सिन्कोपेशन बैंड भी दूसरे दिन प्रस्तुति देगा। बैंड अपने फंक स्विग और बेबोप एलिमेंट के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा पियानिस्ट और कंपोजर अमन महाजन भी इसमें प्रस्तुति देंगे। अमन कई अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा फेस्टिवल में कोलेब एंड फ्रैंड्स नाम से जैमिग सेशन होगा, इसमें खुद निपुण, पृथ्वी, गौरव अरोड़ा और परमजीत सिंह प्रस्तुति देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।