मोहाली के नयागांव में बिजली-पानी के कनेक्शन बंद, नगर काउंसिल अधिकारियों ने दिया ये तर्क
अधिकारियों का कहना है कि जिस इलाके में इन लोगों ने प्लॉट खरीदा है वह शामलात जमीन है। इतना ही नहीं वहां निर्माण पर भी रोक है। नयागांव में ऐसे कई इलाके ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नयागांव। मोहाली के नयागांव के कई इलाके ऐसे हैं जहां बिजली और पानी के विभाग की ओर से नए कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इन इलाकों में लाखों रुपये खर्च कर प्लाट खरीदने वाले लोगों का कहना है कि नए कनेक्शन के लिए विभाग की ओर से नगर काउंसिल से एनओसी मांगी जाती है और जब वह नगर काउंसिल मे एनओसी लेने जाते हैं तो उन्हें अधिकारी एनओसी देने से मना कर देते हैं।
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जिस इलाके में इन लोगों ने प्लॉट खरीदा है वह शामलात जमीन है। इतना ही नहीं वहां निर्माण पर भी रोक है। नयागांव में ऐसे कई इलाके हैं जहां नगर काउंसिल की ओर से एनओसी जारी नहीं की जाती। बावजूद प्रॉपर्टी डीलरों और अफसरों की मिलीभगत से न केवल प्लाट बेचे जा रहे हैं बल्कि वहां मकान बन भी जाते हैं और उन्हें पानी-बिजली के कनेक्शन भी मिल जाते हैं।
नयागांव में खसरा नंबर 129/1, 230, 231, 232, 173/1 आदि ऐसे कई जमीनों के नंबर हैं जहां पर नगर काउंसिल एनओसी जारी नहीं करती। इन्हीं जगहों पर पिछले 10 साल में बहुत से निर्माण हो चुके हैं। आलम यह है कि अब खाली प्लाट तक नहीं बचे हैं। अब डीलरों द्वारा नदी के उस पार 129/1 में प्लाट काटने शुरू कर दिए गए हैं। वहीं नयागांव के वार्ड नंबर 1 में स्थित 129/1 पर पिछले 10 साल से खाली पड़ी जमीन पर पूरी तरह निर्माण हो चुके हैं। नयागांव काउंसिल के अधीन वही एक जगह नदी के पार ऐसी बची है, जहां पर नगर काउंसिल लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए खाली पड़ी हुई है। इसे समय रहते न रोका गया तो नयागांव को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।
नयागांव काउंसिल अपने आप में एक पहली काउंसिल है जिसके पास अपनी कोई जमीन नहीं है। ऐसे मे लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे की पार्क, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, फायर ब्रिगेड स्टेशन,अस्पताल, पावर ग्रिड आदि के लिए जगह कैसे मुहैया करवाएगी।
---
लोगों से अपील है कि वह ऐसी किसी भी जगह पर प्लॉट न खरीदें जहां पर नगर काउंसिल की ओर से एनओसी जारी नहीं की जा रही हो। प्लाट को खरीदने से पहले जगह कि जांच जरूर करें। जहां पर भी वह प्लाट खरीद रहें हो वहां का खसरा नंबर जानकार नगर काउंसिल के दफ्तर में जांच करवा सकते हैं कि इस उस नंबर की एनओसी दी जा सकती है या नहीं।
-वरिंदर जैन, कार्यकारी अधिकारी, नयागांव।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।