Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter ID Card: अब 18 साल से कम उम्र वाले भी बनवा सकेंगे वोटर कार्ड, पढ़िए क्या है पूरा प्रोसेस

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 09:57 AM (IST)

    Voter ID Card वोटर आइडी कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक माना जाता है। अगर आप भारत के नागरिक हैं तो इसके बिना वोट डालने के पात्र नहीं माने जाएंगे। वोटर आइडी कार्ड वालों को ही मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के योग्य माना जाता है।

    Hero Image
    वोटर आईडी आफलाइन और आनलाइन दोनों तरह से बनाया जा सकता है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Voter ID Card: वोटर आइडी कार्ड (पहचान पत्र) देश के लोगों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है जो एक पहचान दस्तावेज है। पहचान पत्र 18 वर्ष की आयु पूरा करने पर बनता है। लेकिन अब युवाओं को वोटर कार्ड बनवाने के लिए 18 साल के होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जी हां 18 साल के होने से पहले ही युवा वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 17 साल के होते ही युवा वोटर कार्ड बनवाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार और इलेक्शन कमिश्नर अनुप चंद्र पांडेय ने इस संदर्भ में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशाें को निर्देश जारी किए हैं। अब युवाओं को एक जनवरी 2023 से 18 साल के पूरे होने पर वोटर कार्ड बनवाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा चंडीगढ़ में 1 अगस्त 2022 से लोग अपने पहचान पत्र को आधार से लिंक करवा सकेंगे। इसके लिए शहर में बीएलओ स्तर पर स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। इसके लिए लोगों को फार्म नंबर-6बी भरना होगा।

    युवाओं को अब साल में चार बार मिलेगा वोटर कार्ड बनवाने का मौका

    अभी तक एक जनवरी को 18 साल के पूरा होने पर युवाओं का वोटर कार्ड बनता था। लेकिन अब युवाओं को साल भर में चार बार वोटर कार्ड बनवाने का मौका दिया जाएगा। अब हर साल पहली जनवरी, पहली अप्रैल, पहली जुलाई और पहली अक्टूबर को 17 साल के हो चुके युवा वोटर कार्ड बनवाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं।यहां तक की जो युवा सालभर में इन चार तारीखों पर 18 साल के हो जाएंगे, वह भी वोटर कार्ड बनवा सकेंगे, उन्हें आवेदन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आरपी एक्ट-1950 के सेक्शन 14बी में और रजिस्ट्रेशन आफ इलेक्टोरल रुल्स 1960 में जरूरी बदलाव किए गए हैं।इसके अलावा वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फार्म में जरूरी बदलाव किए गए हैं, जोकि एक अगस्त 2022 से लागू होंगे। अब वाेटर कार्ड बनवाने से लेकर नाम, पता और आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक कराने के लिए फार्म में जो बदलाव किए गए हैं, वह जल्द ही लोगों को उपलब्ध होंगे।

    पांच जनवरी 2023 को जारी होगी अपडेटेड मतदाता सूची

    चीफ इलेक्टोरल आफिसर विजय नामदेव राव जैदी ने बताया कि पांच जनवरी 2023 को अपडेटेड फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इससे पहले 19 और 20 नवंबर तथा तीन और चार दिसंबर को शहर भर में स्पेशल कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंप में पहुंचकर लोग अपने वोटर कार्ड में जरूरी संशोधन करा सकते हैं।

    वोटर कार्ड के फार्म में हुआ बदलाव

    फार्म नंबर-6           नया मतदाता बनने के लिए

    फार्म नंबर-7            नाम हटाने के लिए

    फार्म नंबर-6बी         आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए

    फार्म नंबर-8            मतदाता सूची में संशोधन हो या अपने वोटर कार्ड में बदलाव करना है