Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास फाउंडेशन ने चंडीगढ़ में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, 27 लोगों ने किया रक्तदान

    By Ankesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 10:49 AM (IST)

    विश्वास फाउंडेशन ने सेक्टर- 8ए मध्यमार्ग चंडीगढ़ की मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में 27 रक्तदानियों ने स्वेछा से रक्तदान किया। संस्था की ओर से इस वर्ष जनवरी से अभी तक करीब 10 रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।

    Hero Image
    ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान करने वालों को सम्मानित करते संस्था के सदस्य।

    चंडीगढ़, जेएनएन। ट्राईसिटी के अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने सेक्टर- 8ए मध्यमार्ग चंडीगढ़ की मार्केट में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप आइएनआइएफडी सेक्टर-8 और इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में शारारिक दूरी, मास्क व सेनिटाइजेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। शिविर में 27 रक्तदानियों ने स्वेछा से रक्तदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में पीजीआइ चंडीगढ़ की टीम ने डॉ. अनीता की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन ट्रेडर्स मार्केट एसोसिएशन सेक्टर-8 के ट्रेजर ऋषि प्रभु विश्वास ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं से आह्वान किया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखें। इस संकट की घड़ी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िंदगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर साध्वी प्रीती विश्वास, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, विकास कालिया, हिमांशु, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

    गौरतलब है कि विश्वास फाउंडेशन कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। पिछले वर्ष भी उन्होंने बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। उन्होंने पीजीआइ के सहयोग से इस वर्ष जनवरी माह से अभी तक 10 के करीब रक्तदान शिविर आयोजित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में घर खरीदने का मौका, Chandigarh Housing Board ई-टेंडर के जरिये बेच रहा प्रॉपर्टी

     यह भी पढ़ें: Chandigarh Nagar Nigam Vacancy: चंडीगढ़ नगर निगम में नौकरी का सुनहरा अवसर, 172 पदों पर निकली भर्ती; यहां लें पूरी जानकारी 

    चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें