Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 'लाखों खेल प्रेमियों का टूटा दिल', CM मान ने उठाई विनेश फोगाट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 06:32 PM (IST)

    Punjab News पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के डिसक्वालीफाई होने के बाद से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे खेल जगत को आहत किया है। ऐसे में निष्पक्ष जांच से ही इस मामले की असली सच्चाई सामने आएगी।

    Hero Image
    CM मान ने विनेश फोगाट मामले की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग के फाइनल में 100 ग्राम अधिक वजन से अयोग्य घोषित हुई। महिला पहलवान विनेश फोगाट की घटना के बारे में सहायक स्टाफ की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस घटना ने पूरे खेल जगत को आहत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस घटना ने लाखों खेल प्रेमियों के दिलों को गहरी ठेस पहुंचाई है, जिस कारण इसकी निष्पक्ष जांच करवाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि इस जांच से न केवल लोगों का पूरे ढांचे में विश्वास बहाल होगा, बल्कि इस घटना की असली सच्चाई भी सामने आएगी।

    सहायक स्टाफ भूमिका को लेकर भी किया सवाल

    भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फोगाट के स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि उन्होंने निर्धारित सीमा के भीतर पहलवान का वजन नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना ने बड़े सवाल खड़े किए है और निष्पक्ष जांच के माध्यम से इनका जवाब दिया जा सकता है।

    उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले, जहां देश का सब कुछ दांव पर लगा हो, में 100 ग्राम वजन नियंत्रित करना बहुत बड़ा मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सहायक स्टाफ की विफलता है क्योंकि ऐसे मामलों का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने विनेश फोगाट के चाचा से की मुलाकात, बोले- संघ को करना चाहिए था विरोध