मोहाली में विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने वाले एएसआई को किया गिरफ्तार
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने थाना सोहाना में तैनात एएसआई ओम प्रकाश को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार एएसआई ने एक केस को रद्द करने के लिए 2.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसमें से 1.55 लाख रुपये ले लिए गए थे। जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सोहाना (वर्तमान में थाना खरड़ शहरी), जिला मोहाली में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) ओम प्रकाश को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर, जिसे मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाया गया था, जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसके और उसकी पत्नी के खिलाफ सोहाना थाने में दर्ज केस को रद्द करने के एवज में एएसआई ओम प्रकाश ने 2.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। बाद में उसने इस मामले में शिकायतकर्ता से 1.55 लाख रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए।
प्रवक्ता ने बताया कि पूरी जांच के बाद आरोप सही पाए गए और एएसआई ओम प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना, मोहाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।
विजिलेंस ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि पंजाब सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत किसी भी स्तर का सरकारी कर्मचारी यदि भ्रष्टाचार में शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।