Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रणजीत गिल के BJP ज्वाइन करने पर की विजिलेंस कार्रवाई', जाखड़ बोले- AAP ने गैंगस्टरों की तरह बनाया राजनीतिक गैंग

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:20 PM (IST)

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आप सरकार पर गिलको डेवलपर्स के मालिक रणजीत सिंह गिल के घर पर विजिलेंस की छापेमारी को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार गैंगस्टर की तरह काम कर रही है और दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है क्योंकि गिल ने भाजपा ज्वाइन की। जाखड़ ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं को पाकिस्तान भेजने की बात भी कही।

    Hero Image
    आप सरकार ने गैंगेस्टरों की तरह बनाया राजनीतिक गैंग: जाखड़

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने गिलको डेवलपर्स के मालिक रणजीत सिंह गिल के यहां विजिलेंस की छापेमारी को लेकर आप सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि आप सरकार गैंगेस्टरों की तरह काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस प्रकार से कुछ बदमाश सलमान खान के घर पर जाकर गोलियां चलाते हैं। उन्हें भी पता होता हैं कि उनके दीवारों पर गोलियां चलाने से कुछ नहीं होगा लेकिन उससे खौफ पैदा होता है। उसी प्रकार सरकार ने गिल के यहां पर विजिलेंस भेज कर खौफ पैदा करने की कोशिश की।

    क्योंकि गिल ने आप पार्टी की बजाए भाजपा ज्वाइन कर ली। वहीं, एक सवाल के जवाब में जाखड़ ने दोहराया कि आपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं को पाकिस्तान भेजना चाहिए। ताकि वह वहां जाकर शोक भी व्यक्त कर सकें और उन्हें हकीकत भी पता चल जाए।

    प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाखड़ ने कहा, गिल के यहां विजिलेंस की छापेमारी के दो प्रमुख कारण हैं। एक तो गिल ने भाजपा ज्वाइन की और दूसरा लैंड पूलिंग में सरकार बुरी तरह फंस गई हैं। सूचना हैं कि लैंड पूलिंग योजना अब महज तीन शहरों तक ही सीमित रह गई है। मोहाली में सबसे ज्यादा जमीन गिल्को डेलवपर्स के पास है।

    इसलिए सरकार ने डर का माहौल बनाने के लिए विजिलेंस की कार्रवाई की। जैसे गैंगेस्टर करते हैं। भाजपा के प्रदेश प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान भ्रष्टाचार को कैंसर मानते हैं। इसकी शुरूआत तो 2016 में तब ही हो गई थी जब संजीव अरोड़ा (अब मंत्री) के खिलाफ सेबी ने फैसला दिया था कि उन्होंने गलत तरीके से अपने कंपनी के शेयरों के दाम बढ़ाए।

    इस मामले में ईडी की छापेमारी होने पर तत्कालीन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर आप की पूरी टीम इसे राजनीतिक बदलाखोरी साबित करने पर जुट गई थी। जाखड़ ने कहा कि कानून के मुताबिक जो जमीन जिस उद्देश्य के लिए अधिग्रहित की जाती है, उसका प्रयोग दूसरी जगह नहीं हो सकता।

    लुधियाना के मुंडियां कलां गांव में 41 एकड़ जमीन उद्योग के लिए अधिग्रहित की गई लेकिन बाद में इसे ग्रुप हाउसिंग के लिए हस्तांतरित कर दिया गया। सभी को पता हैं कि यहां पर कौन ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बना रहा है। जाखड़ ने दावा किया कि आप सरकार की लैंड पूलिंग योजना बंद होकर रहेगी।

    किसान इसे चलने नहीं देंगे। तभी अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वह किसानों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह योजना बनाई हैं वह तो चले जाएंगे लेकिन जवाब पंजाब के नेताओं को देना होगा।

    रंधावा का जग्गू भगवानपुरिया के साथ संबंध की हो रही थी जांच

    जाखड़ ने खुलासा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जब मुख्यमंत्री थे तब कैबिनेट बैठक के उपरांत बैठक में तत्कालीन मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने इस्तीफे की पेशकश की थी। रंधावा का कहना था कि मंत्री होने के बावजूद उनके खिलाफ जांच हो रही है। जिस पर कैप्टन ने तत्कालीन डीजीपी दिनकर गुप्ता से पूछा था।

    जिस पर उन्होंने जवाब दिया था कि उनके जग्गू भगवानपुरिया के साथ लिंक की जांच चल रही है। हालांकि जाखड़ ने यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि उस जांच का क्या हुआ। बता दें कि बीते दिन रंधावा ने एक्स पर लिखा था कि भगवानपुरिया उनके बेटे उदयवीर को जान से मारने की धमकी दे रहा है।