Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंडीगढ़ में चोरी का अनोखा मामला, बरात से लौटी घोड़ी लेकर फरार हुआ युवक, आधार कार्ड से पकड़ा गया

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 08:55 AM (IST)

    Chandigarh Crime News चंडीगढ़ में घोड़ी चोरी का अनोखा मामला सामाने आया है। चोर घर के बाहर बंधी घोड़ी को चोरी कर फरार हो गया। मालिक ने सूझबूझ दिखाते हुए उसका पीछा किया और आधार कार्ड से घोड़ी की पहचान करवाकर आरोपित को पुलिस के हवाले किया।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में घोड़ी चुराकर भाग रहा था आरोपी। (सांकेतिक)

    कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। डड्डूमाजरा कालोनी में शुक्रवार देर रात घर के बाहर बंधी सफेद घोड़ी चोरी हो गई। घोड़ी को लेकर एक युवक भागने लगा, जिसे घोड़ी के मालिक ने पीछाकर पकड़ लिया। वहीं, घोड़ी की पहचान उसकी पीठ पर बंधी काठी में रखे मालिक के आधार कार्ड और फोटो की मदद से पहचान कर आरोपित को काबू किया गया। सूचना पाकर पहुंची मलोया थाना पुलिस ने आरोपित सेक्टर-25 में रहने वाले शिव कुमार उर्फ शिबू को चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिला अदालत में पेश करने के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता बंटी ने बताया कि वह डड्डूमाजरा में परिवार के साथ रहता है। उसके पास 3 घोड़ियां हैं, जो बरात में दूल्हे के लिए किराये पर लेकर जाता है। शनिवार को बुकिंग के आधार पर सफेद घोड़ी मोहाली में एक शादी समारोह में लेकर गया था। वहां से वापस आने के बाद उसने घोड़ी को डड्डूमाजरा स्थित अपने माता-पिता के घर के सामने खूंटे से बांधा था।

    पीठ से काठी उतारना भूला, वापस आने पर घोड़ी लापता

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका घर मां-बाप के घर से थोड़ा आगे है। कुछ देर बाद वह अपने घर सोने चला गया था। कुछ देर बाद उसे याद आया कि वह घोड़ी के पीठ पर बंधी काठी उतारना भूल गया है। जब वह वापस घोड़ी की काठी उतारने पहुंचा तो घर के सामने से घोड़ी गायब थी। माता-पिता से पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद सभी लोग आसपास के एरिया में सफेद घोड़ी को खोजने लगे। तभी एक युवक घोड़ी ले जाता दिखाई दिया, जिसे घोड़ी के मालिक बंटी ने पकड़ लिया। 

    आधार कार्ड की कापी और फोटो से पकड़ा गया चोर 

    शिकायतकर्ता बंटी ने बताया कि उसकी सफेद घोड़ी का नाम मानो है। वह अपनी तीनों घोड़ियों के पीठ में बंधी काठी के नीचे अपने आधार कार्ड की फोटो कापी सहित अपनी एक तस्वीर भी रखता है। घोड़ी को चुराने वाला आरोपित खुद को घोड़ी का मालिक बताने लगा, जिस पर बंटी ने काठी के नीचे रखे दस्तावेजों के आधार पर आरोपित की चोरी पकड़ी और पुलिस के आने पर बंटी ने काठी के नीचे रखी अपनी तस्वीर और आधार कार्ड की फोटो कापी दिखाई। इसके बाद आरोपित ने भी पुलिस के सामने घोड़ी चोरी करने की बात कबूल कर ली। इसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।