Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीदें-2022: नए साल में सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगा चंडीगढ़, नौकरियों का भी खुलेगा पिटारा

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jan 2022 01:38 PM (IST)

    Welcome 2022 उम्मीद करते हैं कि सिटी ब्यूटीफुल के बाशिंदों के लिए नया साल कई सौगात और खुशियां लेकर आएगा। शहर के लोगों को नए साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे जिनसे हर शहरवासी के जीवन में बेहतर बदलाव की उम्मीद है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में 2200 सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा पुख्ता होगी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Welcome 2022: उम्मीद करते हैं कि सिटी ब्यूटीफुल के बाशिंदों के लिए नया साल कई सौगात और खुशियां लेकर आएगा। शहर के लोगों को नए साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनसे हर शहरवासी के जीवन में बेहतर बदलाव की उम्मीद है। शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा तो स्मार्ट सिटी के तहत लगने वाले 2200 सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा भी पुख्ता होगी। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में वर्षों बाद नए शिक्षक मिलेंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी और पेक में भी बंपर भर्ती की तैयारी है। पुलिस विभाग में कर्मचारियों के लिए सरकारी मकान अलाॅटमेंट हो जाएगी। खिलाड़ियों को भी 2022 में नए खेल मैदान और कोच मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य क्षेत्र में भी पीजीआइ में मरीजों के लिए नई सुविधाओं की शुरुआत होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर करने के लिए नई इलेक्ट्रिक बसों को सीटीयू बेड़े में शामिल किया जाएगा। यूटी के सभी प्रशासनिक आफिस के लिए नए सचिवालय की बिल्डिंग तैयार हो जाएगी साथ ही सीएचबी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन नए साल में होने की उम्मीदें हैं। कोविड-19 के बीच शहर वासियों के लिए 2022 नई ऊर्जा और नया जोश लेकर आएगा।

    पूरे शहर पर होगी सीसीटीवी कैमरे की नजर

    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी ब्यूटीफुल इस साल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की जद में आ जाएगा। प्रोजेक्ट केे तहत पूरे शहर में 2200 कैमरे लगाए जाएंगे। शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था कैमरों की नजर में होगी। अब वाहन चालकों द्वारा वायलेशन पर सीसीटीवी कैमरे खुद चालान काटेंगे।

    पांच नए एयर प्यूरीफायर स्टेशन

    ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट पर शहर का पहला एयर प्यूरीफायर स्टेशन शुरू हो चुका है। इसके बाद अब उन चौक की पहचान भी की गई जहां ऐसे टावर लगाए जाएंगे। इन टावर की मदद से पॉल्यूशन को कम किया जाएगा। टावर जिस स्थिति में हवा खींचता है उसे 50 फीसद तक क्लीन कर वापस छोड़ता है।

    40 नई इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी

    वर्ष 2021 में चंडीगढ़ को इलेक्ट्रिक बस मिली। अब डीजल बसों को इलेक्ट्रिक से रिप्लेस करने का अभियान चलाया जाएगा। वर्ष 2022 में शहर को 40 और इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इसके लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। प्रति किलोमीटर स्कीम के आधार पर ही यह बसें चलाई जाएंगी। इसी तरह से एचवीएसी बसों को भी अब इसी मॉडल पर चलाया जाएगा। ऐसी बसें खरीदने के लिए भी टेंडर किया गया है।

    एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर की मिलेगी सौगात

    चंडीगढ़ की हेरिटेज गवर्नमेंट बिल्डिंग को एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर की सौगात मिलने जा रही है। यूटी प्रशासन और एयर फोर्स के बीच इसके लिए एमओयू होकर काम शुरू हुआ था। काफी हद तक काम पूरा हो चुका है। फरवरी में यह सेंटर शुरू हो जाएगा। देश में इस तरह का यह पहला सेंटर होगा। जिसमें विभिन्न तरह के एयरक्राफ्ट के मॉडल और स्टीम्यूलेटर भी होगा जो फाइटर प्लेन में बैठने का अनुभव कराएगा।

    सेक्टर-17 में जल्द खिलाड़ियों को फुटबाल स्टेडिमय मिलेगा

    इस अर्बन पार्क का निर्माण 9.1 एकड एरिया में हुआ है। इसमें फुटबॉल स्टेडियम के साथ साइकिलिंग ट्रैक, स्केटिंग पार्क, बैडमिंटन हॉल और वॉलीबॉल कोर्ट भी विकसित किया गया है। वाहनों की पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है। इस प्रोजेक्ट को इस तरीके से डिजाइन किया गया था ताकि कम से कम भूमि का ज्यादा से ज्यादा निर्माण कार्य करवाया जा सके, इसके लिए पुराने स्टेडियम को तोड़ा गया था। इस पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण दिल्ली की कंपनी ने किया है। पुराने स्टेडियम का निर्माण साल 1960 में किया गया था। जिला खेल अधिकारी कृष्ण लाल ने बताया कि फुटबाल स्टेडियम-17 का निर्माण लगभग पूरा हो गया है, जल्द यह सेंटर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को समर्पित हो जाएगा। इसके निर्माण कार्य से पहले भी इस स्टेडियम में फुटबॉल का सेंटर चलता था, जिसे यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के कोच संदीप चलाते थे। उस समय इस सेंटर में 60 के करीब ट्रेनी फुटबाल की कोचिंग लेते थे। यह सबसे सफल फुटबाल कोचिंग सेंटर था। इसी सेंटर से अर्जुन अवार्डी संदेश झिंगन जैसे फुटबॉलर निकले हैं।

    स्नूकर-बिलियर्ड्स के खिलाड़ियों को मिलेगा नया हाल

    शहर के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में जल्द स्नूकर -बिलियर्ड्स का सेंटर भी जुड़ने जा रहा है। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स - 42 में इस सेंटर के लिए स्पेशल हाल बनकर तैयार हो गया है। यह सेंटर काफी पहले तैयार हो जाता लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसके निर्माण कार्य में देरी हुई है, अभी युद्धस्तर पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि आने वाले एक -दो महीने में यह सेंटर खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगा। इस सेंटर के बन जाने से खिलाड़ियों को महंगी कोचिंग से निजात मिलेगा। उधर सेक्टर-23 स्थित गवर्नमेंट स्कूल में इस साल इंटरनेशनल स्कैैटिंग रिंक का निर्माण कार्य शुरू होगा।

    यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट भर सकता है रिक्त पड़े कोचों के पद

    यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में खो-खो, कबड्डी, सॉफ्टबॉल, फेंसिंग, शूटिंग, महिला रेसलिंग , बेसबॉल, साइकिलिंग और गोल्फ जैसी खेलों का एक भी कोच उपलब्ध नहीं है, जबकि इन खेलों में शहर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2020 में यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने कोचों की भर्ती को लेकर आवेदन भी मांगे थे बावजूद इसके अभी तक इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है। खेल अधिकारियों का कहना है कि कोचों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी, इसमें आवेदनों की स्क्रीनिंग का काम भी पूरा हो गया था। बावजूद इसके कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन नियुक्तियों को कुछ समय के लिए टाल दिया गया। उम्मीद है कि वर्ष – 2022 में रिक्त पड़े कोचों के पद भर लिए जाएंगे।

    पीजीआइ में नए साल में शुरू होगा एडवांस न्यूरोसाइंस ब्लॉक

    नए साल में पीजीआइ में एडवांस न्यूरोसाइंस सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर भी शुरू कर दिया जाएगा। यह बात पीजीआइ के डायरेक्टर प्रो. सुरजीत सिंह ने कही। प्रोफेसर सुरजीत सिंह ने कहा ये दोनों ब्लॉक एक ही इमारत में तैयार किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट पर 495.31 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस एडवांस न्यूरोसाइंस सेंटर में मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था होगी। जबकि मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में 300 बेड की अलग से व्यवस्था की गई है। मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर के निर्माण पर 485 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

    फिरोजपुर में पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर का नींव पत्थर रखा जाएगा

    फिरोजपुर में पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर का नए साल के पहले हफ्ते में काम शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर में पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर नींव पत्थर रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से सभी आैपचारिकताएं पूरी होने के बाद पीजीआइ प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर पर पहले चरण में 490 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्षय रखा गया है। पहले चरण में फिरोजपुर पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर में मरीजों के लिए ओपीडी के साथ 100 बेड का सेंटर भी बनेगा। सेंटर में बेड के अलावा अलग-अलग मर्ज के विभागाें के विशेषज्ञ व सीनियर डॉक्टर यहां बैठकर मरीजों को इलाज मुहैया कराएंगे। पीजीआइ सैटेलाइट सेंटर के निर्माण को वर्ष 2014 में मंजूरी मिली थी। पीजीआइ में हर साल पंजाब से करीब 25 से 30 लाख लोग इलाज के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ आते है। इस सेंटर के बनने से पीजीआइ चंडीगढ़ पर पंजाब के मरीजों का बोझ कम होगा और उन्हें घर के नजदीक ही बेहतर इलाज मिल सकेगा।

    पीजीआइ के इमरजेंसी ब्लॉक का होगा विस्तार

    पीजीआइ के इमरजेंसी ब्लॉक के विस्तार को लेकर पूर्व निदेशक प्रो. जगतराम और हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र को चिट्ठी लिखी है।नए साल पर इमरजेंसी ब्लॉक के विस्तार को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी, बता दें कि पीजीआइ की इमरजेंसी करीब 50 साल पुरानी है,मरीजों के बढ़ते बोझ और पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए इंमरजेंसी का एक्शपेंशन होना जरूरी है।

    पुलिस मुलाजिमों को धनास में मिलेंगे 336 मकान

    चंडीगढ़ आर्म्ड पुलिस कांप्लेक्स, धनास में 1560 विभिन्न प्रकार के आवासों के निर्माण किया जा रहा हैं। जिसमें 336 मकान तैयार हो चुके हैं। 2022 में जल्द ही इनका आवंटन किया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों के शिशुओं के लिए चंडीगढ़ पुलिस क्रेच की व्यवस्था भी कर रखी है। वहीं, बीते वर्ष 2021 में विभाग ने 55 रॉयल एनफील्ड, 18 योद्धा व्हीकल और एक एंबुलेंस खरीदे हैं।

    साइबर थाने की मिलेगी सौगात

    साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्ष 2018 में पुलिस विभाग ने शहर में अलग से साइबर थाना बनाने का प्रस्ताव भेजा था। जिसकी मंजूरी मिलने के बाद 2022 में जल्द ही एक हाइटेक साइबर थाना मिल जाएगा। वहीं, इसके तहत सभी थानों में साइबर डेस्क बनाया जाएगा। थाने में आने वाली साइबर ठगी की शिकायतों पर यह साइबर डेस्क अपने स्तर पर जांच कर केसों का निपटारा करेगा। फरवरी महीने तक इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।

    पेक में रेगुलर प्रोफेसर की होगी भर्ती

    देश के टाॅप इंजीनियरिंग कालेजों में शुमार पंजाब इंजीनियरिंग कालेज(पेक) में करीब दस साल बाद शिक्षकों की रेगुलर भर्ती नए साल में होगी। 57 असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ ही रजिस्ट्रार की नियुक्ति अगले दो-तीन महीने में पूरी करने का लक्ष्य है। पेक डायरेक्टर डा.बलदेव सेतिया ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पर तेजी से काम चल रहा है। अगले महीने तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है। यूटी प्रशासन की ओर से भर्ती प्रक्रिया को मंजूरी दी जा चुकी है। पेक में इस साल नए हास्टल निर्माण पर भी काम शुरू हो जाएगा। पेक में फैकल्टी हाउस के विस्तार की भी तैयारी है।

    पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और नाॅन टीचिंग की बंपर भर्ती

    पंजाब यूनिवर्सिटी में नए साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कई वर्षों बाद पीयू में प्रोफेसर और नाॅन टीचिंग स्टाॅफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। 85 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर, 200 से अधिक टेक्निकल और डी ग्रुप के पदों पर रेगुलर भर्ती की जाएगी। करीब दो साल बाद नए साल में 8 जनवरी को पहली सीनेट की बैठक होगी। पीयू में रजिस्ट्रार,डीसीडीसी,चीफ सिक्योरिटी आफिसर,चीफ लाइब्रेरियन,डायरेक्टर स्पोर्टस सहित अन्य खाली पदों पर रेगुलर भर्ती करने की उम्मीद है। करीब दस वर्षों से अधर में लटके 70 करोड़ की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पज हाल के पूरा होने की उम्मीद है।

    शिक्षा विभाग 320 शिक्षकों की करेगा भर्ती

    शिक्षा विभाग नए साल में बंपर भर्ती करने की तैयारी में है। जानकारी अनुसार सरकारी स्कूलों में 1350 से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। नए साल में शिक्षा विभाग 320 पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की भर्ती करेगा। इस संबंध में मंजूरी के लिए पत्र मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन को भेजा जा चुका है

    चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए नई कनेक्टिविटी

    चंडीगढ़ और पंचकूला के बीच शहर को नई कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इंडस्ट्रियल एरिया से रेलवे लाइट प्वाइंट होते हुए सेक्टर-18 पंचकूला के राउंड अबाउट तक नया रोड बनेगा। इसके लिए रेलवे अंडर ब्रिज भी बनाया जाएगा। रेलवे लाइन के दोनों ओर रोड को चौड़ा कर नया रास्ता बना दिया गया है अब आरयूबी बनते ही नई कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे पंचकूला और चंडीगढ़ को जाम से राहत मिलेगी।

    अर्बन पार्क की होगी शुरुआत

    वर्ष 2022 में शहर को सेक्टर-17 की नौ एकड़ जमीन पर डेवलप किए गए अर्बन पार्क की सौगात मिल जाएगी। इसका काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसे डेवलप किया गया है। यहां फूड कोर्ट, साइकिल ट्रैक, सिटिंग एरिया और लैंडस्केपिंग एरिया होगा। प्लाजा के साथ ही यह नया एरिया शहरवासियों को पिकनिक के लिए मिलेगा।

    शहर में 24 घंटे मिलेगा पानी

    24 घंटे सातों दिन फ्रैश वॉटर देने के प्रोजेक्ट का पायलट प्रोजेक्ट मनीमाजरा से शुरू हो चुका है। मनीमाजरा के बाद पूरे शहर को 24 घंटे पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के बाद लोगों को पानी स्टोर नहीं करना पड़ेगा। 24 घंटे टैब से फ्रैश वॉटर मिलेगा। नई तकनीक की मदद से यह प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है।

    वेस्ट टू एनर्जी प्लांट मिलेगा

    डंपिंग ग्राउंड शहर की सबसे बड़ी समस्या है। जेपी गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को नगर निगम टेकओवर कर चुका है। अब इसकी जगह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगेगा। रोपड़ आईआईटी की मदद से यह नया प्लांट लगेगा। जिसमें कचरे को प्रोसेस कर उससे रोजाना छह मेगावॉट बिजली पैदा की जाएगी। इस प्रोजेक्ट का टेंडर डॉक्यूमेंट तैयार है कभी भी इसे जारी किया जा सकता है।

    साइकिल ट्रैक का होगा विस्तार

    अभी तक प्रमुख मार्गों के साथ करीब 100 किलाेमीटर एरिया साइकिल ट्रैक बनाए जा चुके हैं। अब इन्हें लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत सभी सेक्टरों से जोड़ा जाएगा। वह रोड जहां यह नहीं बने हैं उनके साथ इन्हें डेवलप किया जाएगा। चंडीगढ़ बाइसाइकिल कैपिटल ऑफ इंडिया के तौर पर डेवलप किया जाएगा।

    शहर को मिलेंगे 250 नए बस क्यू शेल्टर

    शहर के सभी सेक्टरों में यूटी प्रशासन 2022 में 250 के करीब नए बस क्यूशेल्टर बनाने की तैयारी में हैं। करीब सात करोड़ की लागत से बनने वाले इन शेल्टर के लिए टेंडर जारी हो चुका है। बस में सफर करने वालों को अब धूप,बारिश में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन

    मुल्लापुर क्रिकेट स्टेडियम इस साल पूरा हो जाएगा। यह स्टेडियम इंटरनेशनल स्तर का होगा। यहां स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम लगाया है, इसमें चाहे जितनी भी बारिश होगी, मैच बाधित नहीं होगा। इस स्टेडियम में 60 कारपोरेट बॉक्स होंगे, जोकि अभी तक इंडिया के किसी भी स्टेडियम में नहीं है। हर कारपोरेट बॉक्स में 60 सीट होंगी। ।इस स्टेडियम में 34 हजार लोग एक साथ मैच देख सकेंगे। स्टेडियम में 1640 कारों की पार्किंग व्यवस्था है, इसके अलावा बसों व दोपहिया वाहनों की अलग से व्यवस्था है। ऐसे में जितने भी दर्शक मैच देखने आएंगे, उन्हें वाहन पार्क करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।