Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उचाना सीट पर MLA देवेंद्र अत्री की जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित, बृजेंद्र सिंह ने लगाया था गड़बड़ी का आरोप

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    उचाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री की जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है उनकी हार केवल 32 मतों से हुई थी। याचिका में देवेंद्र अत्री ने इसे कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया है।

    Hero Image
    देंवेंद अत्री के खिलाफ बृजेंद्र सिंह की चुनाव याचिका रद करने की अर्जी पर फैसला सुरक्षित (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। जींद जिले की उचाना विधानसभा सीट पर चुनाव जीते भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री की जीत को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका को रद करने के लिए दाखिल अर्जी पर हाई काेर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कोर्ट ने मुख्य चुनाव याचिका पर सुनवाई टाल दी है। कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने देवेंद्र अत्री के विरुद्ध यह याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई चल रही है।

    सुनवाई के दौरान विधायक देवेंद्र अत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन ने हाईकोर्ट को बताया कि चुनाव याचिका का कोई आधार नहीं है। निर्वाचन रद करने के लिए भी याचिका में काेई ठोस आधार नहीं दिए गए हैं। इस प्रकार यह चुनाव याचिका और कुछ नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयाेग है।

    देवेंद्र अत्री ने यह अर्जी दाखिल करते हुए मुख्य चुनाव याचिका को रद करने की मांग की है। कोर्ट ने इस अर्जी पर सभी पक्षों को सुनने के बाद बृहस्पतिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

    उचाना सीट से चुनाव जीते भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चतुर्भुज अत्री को कुल 48 हजार 968 वोट मिले थे, जबकि पूर्व सांसद एवं कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 48 हजार 936 मत पड़े थे। बृजेंद्र सिंह की हार मात्र 32 मतों से हुई है, जिसके विरुद्ध उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है।

    बृजेंद्र सिंह की दलील है कि बैलेट मतों की गिनती में गड़बड़ हुई है। तीसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी विजेंद्र घोघरियान को 31 हजार 456 वोट मिले थे, जबकि एक अन्य आजाद प्रत्याशी विकास को 13 हजार 458 वोट और पांचवें नंबर पर रहे।

    जेजेपी के उम्मीदवार एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को कुल 7950 वोट मिले थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे रिटायर्ड आइएएस बृजेंद्र सिंह ने 32 मतों से मिली हार के बाद चुनाव याचिका दाखिल की थी।