Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में दो चोर गिरफ्तार, एक्टिवा, ई-रिक्शा और बैटरियां जो भी मिला ले उड़े, पकड़े जाने पर सब लौटाना पड़ा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:24 PM (IST)

    चंडीगढ़ में मनीमाजरा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी की एक्टिवा और ई-रिक्शा की बैटरियां बरामद की गई हैं। एक मामला एक्टिवा चोरी का है जिसकी शिकायत मनीमाजरा निवासी भगत सिंह ने दर्ज कराई थी। दूसरा मामला ई-रिक्शा चोरी का है जिसकी शिकायत चंडीमंदिर निवासी शेतकर ने दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    पुलिस की हिरासत में दो वाहन चोर। चोरी किया गया सामान बरामद।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मनीमाजरा थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से चोरी की गई गाड़ियां और ई-रिक्शा की बैटरियां भी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला मामला मनीमाजरा निवासी भगत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उसने शिकायत दी थी कि उनकी एक्टिवा घर के बाहर से चोरी हो गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मौली काॅम्प्लेक्स निवासी  28 वर्षीय अमनदीप उर्फ अमन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा बरामद कर ली।

    दूसरा मामला चंडीमंदिर निवासी शेतकर की शिकायत पर दर्ज किया गया था। उन्होंने शिकायत दी थी कि मनीमाजरा की जनता रेहड़ी मार्केट से उनकी ई-रिक्शा चोरी हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलटाना निवासी 28 वर्षीय शरद को गिरफ्तार कर चोरी की ई-रिक्शा तथा 4 ई-रिक्शा बैटरियां बरामद की है। आरोपितों के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।