Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 30 पेटी अंग्रेजी व्हिस्की व 3 देशी शराब की पेटियों के साथ दो गिरफ्तार

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 08:37 AM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 30 पेटी अंग्रेजी विहस्की और 3 देशी शराब की पेटियों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य मामले में आरोपित चालक 292 पेटी देशी शराब से भरी पिकअप को मौके पर छोड़ कर मौके से फरार हो गए।

    Hero Image
    चंडीगढ़ के मनीमाजरा में पुलिस ने शराब की पेटी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    मनीमाजरा, जेएनएन। चंडीगढ़ में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में 30 पेटी अंग्रेजी विहस्की और 3 देशी शराब की पेटियों के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जबकि एक मामले में आरोपित चालक 292 पेटी देशी शराब की पेटी से भरी पिक अप को मौके पर छोड़ कर मौके से फरार हो गए। आरोपितों की पहचान हरियाणा के इंद्री जिला करनाल के सन्नी और पंजाब के जिले  समराला के तरसेम सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों और अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को जमानत पर छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मंगलवार को सेक्टर-39 थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में अवैध शराब की कारोबारी हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में अलग अलग जगह नाके लगाया। इसी दौरान सेक्टर-37 के कोयला डिपो के पास नाके के दौरान पुलिस ने महिन्द्रा पिक अप पीबी-30 के 2561 को रोका। जैसे ही पुलिस ने पिक अप की तलाशी लेनी शुरू की । महिन्द्रा पिक अप का चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर भाग गया। जब पुलिस ने पिक अप की तलाशी ली तो पुलिस को गाड़ी में देशी शराब 999 पावर स्टार की 292 पेटी बरामद ‌की। जिसकी बाद पुलिस ने अज्ञात पिक अप चालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज शराब सहित गाड़ी को जब्त कर लिया।

    वहीं दूसरे मामले में सेक्टर-39 थाना पुलिस ने सेक्टर-37 में कोयला डिपो पर नाके के दौरान कार नंबर एचआर-20-एम- 3430 को शक के आधार पर रोका । जहां पर पुलिस को तलाशी के दौरान कार में से देशी शराब मोटा संतरा की 3 पेटी बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित तरसेम सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरे मामले में आइटी पार्क थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप के नजदीक नाके दौरान होंडा सिटी कार नंबर यूपी-एएफ-7554 को शक के आधार पर रोका और तलाशी के दौरान पुलिस ने कार में रॉयल जनरल व्हिस्की की 30 पेटी बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित कार चालक सन्नी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें