दो विभागों के बीच फंसी चंडीगढ़ की शूटिंग रेंज, इसी महीने होनी है स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप, शेड्यूल भी जारी
चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुखजोत चड्ढा ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से हर साल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आय़ोजित करवाई जाती है। इसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में होने वाले नेशनल इवेंट्स के लिए टीमों का चयन किया जाता है।

विकास शर्मा, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के हाथ से कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी निकल चुकी है। अब स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। सेक्टर-25 स्थित पटियाला की राव शूटिंग रेंज के हैंडओवर को लेकर यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट और यूटी पुलिस की खींचतान का खमियाजा चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन को उठाना पड़ रहा है।
दरअसल चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन ने 46 वीं चंडीगढ़ स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप को करवाने के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक यह टूर्नामेंट में यह टूर्नामेंट 24 से 28 सितंबर को पटियाला की राव शूटिंग रेंज में आयोजित होना था, लेकिन दिक्कत यह है कि इस टूर्नामेंट को आयोजित करवाने की अनुमति कौन देगा यह अभी तक तय नहीं है।
एसोसिएशन ने दोनों विभागों से मांगी अनुमति
चंडीगढ़ राइफल एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुखजोत चड्ढा ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से हर साल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आय़ोजित करवाई जाती है। इसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में होने वाले नेशनल इवेंट्स के लिए टीमों का चयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी उन्होंने शेड्यूल जारी कर दिया है लेकिन अभी तक उन्हें टूर्नामेंट आयोजित करवाने की अनुमति नहीं मिली है। एसोसिएशन ने दोनों विभागों से पांच दिनों के लिए टूर्नामेंट आयोजित करवाने की अनुमति मांगी है।
यह है यूटी पुलिस की दलील
यूटी पुलिस का कहना है कि विभाग ने रेंज को यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को हैंडओवर करवाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब किसी भी तरह के इवेंट को करवाने की अनुमति देने का अधिकार यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के पास है।
हैंडओवर लेने में इस लिए हो रही है देरी
वहीं यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के जिला खेल अधिकारी कृष्ण लाल ने बताया कि उन्होंने हैंडओवर लेने के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इस प्रक्रिया में डिपार्टमेंट को यह भी देखना है कि वह रेंज के साथ कौन -कौन सा समान यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को देंगे। हैंडओवर लेने के बाद इस शूटिंग रेंज को चलाना यूटी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी होगा। इसलिए हम पूरी तसल्ली के बाद ही हैंडओवर लेंगे। फिलहाल अभी शूटिंग रेंज यूटी स्पोर्ट्स पुलिस के पास है और वही इसकी देखरेख कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।