Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिशला होम्स जीरकपुर में 16 करोड़ की जमीन पर बना सिर्फ पार्क, हर तरह की सुख सुविधा से लैस है सोसाइटी

    By Jagran NewsEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 05:17 PM (IST)

    जीरकपुर में हाई ग्राउंड रोड पर 12.50 एकड़ में बनी बनी त्रिशला होम्स सोसाइटी ऐसी पहली सोसाइटी है जहां इसे बनाने वाले डेवलपर हरीश गुप्ता को ही स्थानीय निवासियों ने सोसायटी का अध्यक्ष चुना। त्रिशला होम्स के एमडी हरीश गुप्ता के अनुसार सोसाइटी में 910 फ्लैट हैं।

    Hero Image
    जीरकपुर स्थित त्रिशला होम्स सोसाइटी में बना बड़ा पार्क।

    जागरण संवाददाता, जीरकपुर। ट्राईसिटी में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी डेवलपर ने 16 करोड़ की जमीन पर 88 फ्लैट बनाने की बजाए ग्रीन पार्क बना दिया। यही नहीं इसके लिए पहले से मंजूर बिल्डिंग प्लान को लोगों की जरूरत के अनुसार रिवाइज कराया गया। अब इस ग्रीन पार्क में ना केवल सीनियर सिटीजन खुली हवा में सैर करते हैं बल्कि बच्चों की खेलकूद के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो गई है। त्रिशला होम सोसाइटी जीरकपुर में 1 मिनी टाउनशिप के रूप में डेवलप किया गया है। जहां सोसाइटी के लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं सोसाइटी में ही मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरकपुर में हाई ग्राउंड रोड पर 12.50 एकड़ में बनी बनी त्रिशला होम्स सोसाइटी ऐसी पहली सोसाइटी है जहां इसे बनाने वाले डेवलपर हरीश गुप्ता को ही स्थानीय निवासियों ने सोसायटी का अध्यक्ष चुना। त्रिशला होम्स के एमडी हरीश गुप्ता के अनुसार सोसाइटी में 910 फ्लैट हैं। मौजूदा समय में लगभग 500 परिवार सोसाइटी में रह रहे हैं। सोसाइटी के लोग सभी त्योहार भी मिलजुल कर मनाते हैं।

    1 साल में तैयार कर दी 15 मंजिल बिल्डिंग

    त्रिशला होम्स के एमडी हरीश गुप्ता को 154 फ्लैट के 15 मंजिल टावर 1 साल में तैयार करने का श्रेय भी जाता है। यह टावर निर्धारित समय से पहले तैयार कर लोगों को उनके फ्लैट का कब्जा दिया गया।

    बेस्ट मैनेज सोसाइटी का अवार्ड भी

     त्रिशला होम्स को जीरकपुर की बेस्ट मैनेज सोसाइटी का अवार्ड भी गमाडा से मिल चुका है। गमाडा के चीफ टाउन प्लानर की अगुवाई में एक टीम ने सर्वे के बाद यह अवार्ड घोषित किया। यह अवार्ड सोसाइटी के भीतर लोगों को मिल रही सुविधाओं तथा सोसाइटी के क्वालिटी वर्क को देखते हुए दिया गया है।

    एक कंपलीट टाउनशिप

     त्रिशला होम्स एक कंप्लीट टाउनशिप है जहां लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं मौजूद है। इसमें स्विमिंग पूल से लेकर क्लब हाउस, जिम्नेशियम, शॉपिंग सेंटर तथा नर्सरी तक है। सोसाइटी के भीतर स्थित दुकानें स्थानीय निवासियों की दैनिक जरूरतों को पूरी करती है। यहां तक की छोटे बच्चों के लिए नर्सरी स्कूल की भी तैयारी है । स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए ऑटोमेटिक गेट के अलावा सीसीटीवी कैमरा से पूरी सोसाइटी को सुसज्जित किया गया है। सोसाइटी की ऑटोमेशन का लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।

    20 हजार पौधे सोसायटी के भीतर

    ग्रीन एनवायरमेंट के लिए 20 हजार पौधे सोसाइटी के भीतर लगाए गए हैं। इन पौधों की देखभाल का काम भी सोसाइटी के सदस्यों द्वारा मिलजुलकर किया जा रहा है। सोसाइटी के एंट्री प्वाइंट से लेकर ग्रीन पार्क तक में चारों तरफ हरियाली है।

    दो प्रोजेक्ट पहले भी लगा चुके हैं हरीश गुप्ता

    त्रिशला होम्स के एमडी हरीश गुप्ता इससे पहले भी दो प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक शुरू कर चुके हैं। हरीश गुप्ता पिछली 6 बार से जीरकपुर बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है। मौजूदा समय में भी 31 मार्च 2023 से पहले 150 अन्य फ्लैट्स का कब्जा खरीदारों को देने की तैयारी है।