Move to Jagran APP

सिविल सर्विसेज रिजल्ट में ट्राईसिटी की बेटियों का जलवा, टॉप-100 में पांच रैंक हासिल किए

कॉमर्ल कांवेंट स्कूल-9 की रिद्धिमा ने 74वां रैंक हासिल किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 10:14 PM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 10:14 PM (IST)
सिविल सर्विसेज रिजल्ट में ट्राईसिटी की बेटियों का जलवा, टॉप-100 में पांच रैंक हासिल किए
सिविल सर्विसेज रिजल्ट में ट्राईसिटी की बेटियों का जलवा, टॉप-100 में पांच रैंक हासिल किए

डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ : यूपीएससी द्वारा आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज-2019 परीक्षा में ट्राईसिटी की बेटियों ने बाजी मारी है। ट्राईसिटी के युवाओं ने टॉप-100 में पांच रैंक हासिल किए हैं। मंगलवार को यूपीएससी द्वारा घोषित रिजल्ट के साथ ही चयनित उम्मीदवारों को बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए। जानकारी अनुसार ट्राईसिटी से इस बार 15 से अधिक युवाओं ने सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल की है। जिसमें से अधिकतर बेटियां ही हैं। ट्राईसिटी टॉपर लिस्ट में भी बेटियों ने परिवार का नाम रोशन किया है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार रिजल्ट बीते वर्षो के मुकाबले अच्छा नहीं रहा। कई साल से टॉप टेन में ट्राईसिटी से कोई कैंडिडेट जगह नहीं बना पाया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-16 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं पास करने वाली सिरसा की मूल निवासी छात्रा कंचन सिगला ने ऑल इंडिया में 35वां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। पंजाब की सीनियर आइएएस अधिकारी और चंडीगढ़ प्रशासन में स्पेशल सेक्रेटरी फाइनेंस रह चुकी राजी पी श्रीवास्तव की बेटी रिद्धिमा श्रीवास्तव ने 74वां रैंक पाया है। रिद्धिमा सेक्टर-9 कॉर्मल कांवेंट स्कूल की छात्रा है। मोहाली के फेज-10 निवासी डॉ. दर्पण आहलुवालिया ने 80वां स्थान हासिल किया है। एसडी कॉलेज-32 से बीकॉम ऑनर्स करने वाली मुस्कान जिदल ने 87वां रैंक, सेक्टर-9 कॉर्मल कांवेंट की छात्रा जसरूप कौर ने 144वां रैंक हासिल किया है। जसरूप कौर इस समय इंडियन ट्रेड सर्विसेज के पद पर कार्यरत हैं। विवेक हाई स्कूल-38 से 12वीं और एसडी कॉलेज-32 से बीकॉम ऑनर्स करने वाली एकम जे सिंह ने 502 रैंक हासिल किया है। इनके पिता जेएस केसर पंजाब कैडर के रिटायर आइएएस अधिकारी है। सेक्टर-45 सेंट स्टीफन से पढ़ाई करने वाले साहिल सिंह ने 675वां रैंक हासिल किया है। साहिल का परिवार मोहाली के फेज-10 का निवासी है। चंडीगढ़ में ही तैयारी करने वाली सृष्टि नेगी ने 734 रैंक पाया है, इनके पिता आइटीबीपी में कार्यरत हैं। ट्राईसिटी से सिविल सर्विसेज क्लीयर करने वाले युवा

loksabha election banner

नाम- रैंक

कंचन सिगला- 35

प्रियंक किशोर - 61

रिद्धिमा- 74

डॉ. दर्पण आलूवालिया- 80

मुस्कान जिदल- 87

राघव जैन- 127

जसरूप कौर- 144

खुशप्रीत कौर- 352

शिवम त्यागी- 360

मनीष कुमार चौधरी- 390

शशांक शेखर- 400

सरूचि सिंह- 432

अभिषेक कुमार गर्ग- 456

एकम जे सिंह- 502

रूपिदर कौर- 620

अभिषेक सैनी- 427

सृष्टि- 627

सुमित महेंद्रा- 753

रवि कुमार मीना- 793

यशवंत मीना- 797

हरजिदर सिंह- 815 सिविल सर्विसेज रिजल्ट में इस बार बीते साल के मुकाबले ट्राईसिटी के युवाओं का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। रिजल्ट में बेटियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बीते दो-तीन साल से इंजीनियरिग और मेडिकल की जगह आ‌र्ट्स संकाय से तैयारी करने वालों का चयन अधिक हुआ है। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल में कई कोचिग इंस्टीट्यूट खुलने से भी ट्राईसिटी के रिजल्ट पर असर पड़ा है।

-प्रो. अनिल कुमार, आइएएस स्टडी सर्किल, सेक्टर-32


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.