Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली के नए कैंसर अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू, पहले दिन 56 रजिस्ट्रेशन, 240 रुपये में अल्ट्रासाउंड

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 07:45 AM (IST)

    मोहाली के मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर में मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि 24 अगस्त को पीएम म ...और पढ़ें

    Hero Image
    अस्पताल में आधुनिक लैब व मशीनों को इंस्टाल किया गया है।

    संवाद सहयोगी, नयागांव /मुल्लांपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अगस्त मोहाली के मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में  होमी भाभा कैंसर अस्पताल व रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर अस्पताल को लोगों को समर्पित किया है। इस अस्पताल का लाभ पंजाब के कैंसर पीड़तों के साथ-साथ हरियाणा, हिमाचल, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लोगों को भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के औपचारिक उद्घाटन से पहले अस्पताल में कुछ सुविधाओं के साथ मरीजों को देखना शुरू कर दिया गया था। रोजाना 10 से 15 मरीजों का पंजीकरण हो रहा था, लेकिन पीएम के उद्घाटन के अगले दिन यानी 25 अगस्त को मरीजों के पंजीकरण में 3 गुना बढ़ोतरी हो गई है। अस्पताल में रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है, इसके लिए मरीज को किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा। 

    कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के बाद पहले दिन 56 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस अस्पताल में अब डे -केयर और माइनर ऑपरेशन थिएटर को भी शुरू कर दिया गया है। होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर डाक्टर आशीष  गुलिया ने बताया कि इस अस्पताल में मरीजों का आधुनिक मशीनों और लैब के माध्यम से टेस्ट किए जाते हैं। मरीज के वर्ग के अनुसार चार्ज लिए जाते, जिसमें सामान्य वर्ग के मरीजों के लिए मैमोग्राफी और कीमो के लिए 40 रुपये, सीटी ब्रेन 900 से 1500, एक्स-रे 100 रुपये, एमआरआइ 2100 रुपये और पेट का अल्ट्रासाउंड 240 रुपये में होगा। अस्पताल की फार्मेसी से मरीज को डाक्टरों द्वारा लिखी गई दवाई खरीदने पर   बाजार से 50 से 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा।

    आयुष्मान कार्ड वालों को अभी सुविधा उपलब्ध नहीं 

    बता दें कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज शुरू नहीं किया गया है। इस वजह से पहले दिन कुछ लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। संगरूर से आए गमदौर सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी हरबंस कौर का इलाज करवाने संगरूर से पिछले 15 दिनों से आए हुए हैं। उनकी पत्नी को कैंसर है और उन्हें  होमी भाभा कैंसर हास्पिटल में रेडिएशन  के लिए हर रोज आना पड़ता है। क्योंकि अस्पताल में अभी मरीजों को एडमिट नहीं किया जा रहा ऐसे में साथ आए तिमारदार को भी अस्पताल में ठहरने की अभी व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से उन्हें खाने-पीने और रहने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे पिछले 15 दिनों से गांव में गुरुद्वारा साहिब में ठहरे हुए हैं और गुरुद्वारा साहिब से अस्पताल तक आने जाने तक का कोई साधन भी नहीं मिल पाता।  गमदौर सिंह ने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, लेकिन अस्पताल में अभी योजना के तहत इलाज शुरू नहीं हुआ है। इस वजह से उन्हें सभी टेस्ट करवाने और इलाज के लिए भुगतान करना पड़ रहा है।

    ----

    "होमी भाभा कैंसर अस्पताल में एक धर्मशाला बनी हुई है जो केवल मरीज के साथ आने वालों के लिए है। खाने पीने के लिए कैंटीन भी है जो थोड़ा साइड पर हैं। अभी पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले  सभी मरीजों का को इसका लाभ दिया जा रहा है और एक-दो दिन में आयुष्मान कार्ड वाले मरीजों को भी फ्री इलाज मिलला शुरू हो जाएगा।

                                                                          -डाक्टर जसजीत सिंह  असिस्टेंट मेडिसन सुपरवाइजर