Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, एक IPS समेत 21 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर; कौन बने अमृतसर के SSP?

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:33 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने एक आईपीएस अधिकारी और 20 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। आईपीएस ऋषभ भोला को अमृतसर में एएसपी एसडी नार्थ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही लगभग 20 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। यह फेरबदल राज्य पुलिस विभाग में प्रशासनिक सुधारों का एक हिस्सा है। अमृतसर का एसएसपी भी बदल गया।

    Hero Image
    एक आइपीएस और 20 पीपीएस बदले। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य सरकार ने एक आईपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईपीएस अधिकारी ऋषभ भोला को एएसपी एसडी नॉर्थ अमृतसर की कमान सौंपी गई है। वहीं 20 के करीब डीएसपी पद के अधिकारियों की अलग-अलग जगह तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

    जतिंदर पाल सिंह: एससीपी एसडी वेस्ट लुधियाना

    गुर इकबाल सिंह : एसडी सिविल लाइन लुधियाना

    गुरदेव सिंह : डीएसपी 75वीं बटालियन पीएपी जालंधर

    गुरिंदर सिंह : डीएसपी एसडी मूनक

    सिकंदर सिंह : डीएसपी एसडी बुढलाडा मानसा

    बलविंदर सिंह : डीएसपी एसडी दसूहा होशियारपुर

    पलविंदर सिंह : डीएसपी एसडी चब्वेबाल होशियारपुर

    राजिंदर सिंह मिन्हास : डीएसपी एसडी दीनानगर गुरदासपुर

    रूपदीप कौर : एसीपी एसडी माडल टाउन जालंधर

    आतिश भाटिया : एसीपी एसडी नार्थ जालंधर

    सुखनिंदर सिंह : डीएसपी डिटेक्टिव होशियारपुर

    तेजिंदर सिंह : डीएसपी आपरेशन एंड सिक्योरिटी संगरूर

    पुष्पिंदर सिंह : डीएसपी हेडक्वार्टर मानसा

    इंद्रजीत सिंह : डीएसपी डिटेक्टिव लुधियाना ग्रामीण

    गुरिंदर पाल सिंह नागरा : डीएसपी डिटेक्टिव तरनतारन

    इंद्रजीत सिंह : डीएसपी डिटेक्टिव जालंधर ग्रामीण

    सिकंदर सिंह : डीएसपी नौवीं बटालियन पीएपी अमृतसर

    सुपिंदर कौर : एसीपी पीबीआइ, साइबर क्राइम अमृतसर

    जसविंदर सिंह : एसीपी पीबीआइ, क्राइम अगेस्ट वुमन अमृतसर

    दविंदर सिंह : डीएसपी आइटीसी पीएपी जालंधर