Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ के स्मार्ट लोग, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को कर रहे मोबाइल में कैद, इंटरनेट मीडिया से चालान

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 01:53 PM (IST)

    Chandigarh Traffic Rules स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ के स्मार्ट लोग अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के फोटो क्लिक कर उनके चालान करवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिस इनके चालान इश्यू कर रही है।

    Hero Image
    वाहन चालक उन लाइट प्वाइंट पर नियमों की अनदेखी करते हैं जहां अभी सीसीटीवी नहीं हैं।

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के धड़ाधड़ चालान हो रहे हैं। जहां ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं होती वहां भी नियम तोड़ने पर वाहन चालकों के चालान कट रहे हैं। अब ये ट्रैफिक चालान न तो स्मार्ट कैमरों से हो रहे हैं और न ही पुलिस कर रही है। ये चालान लोगों के मोबाइल से हो रहे हैं। जी हां अगर कोई ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता हुआ मिलता है तो शहर की जागरूक जनता ऐसे वाहन चालकों के फोटो अपने मोबाइल पर क्लिक कर ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए भेज रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म (फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर) पर अकाउंट बनाए गए हैं, जिसपर लोग ट्रैफिक रूल्स ब्रेक करने वाले वाहन चालकों के तस्वीरें खींच कर अपलोड कर रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इन वाहन चालकों के आनलाइन चालान इश्यू किया जा रहा है। सबसे ज्यादा चालान ट्विटर के जरिए हो जा रहे हैं। लोग ट्विटर पर सबसे ज्यादा तस्वीरें ट्रैफिक वायलेटर्स की शेयर करते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को टैग कर रहे हैं।

    लाइट प्लाइंट पर नियमों की अनदेखी करने वालों से सबसे ज्यादा चालान

    स्मार्ट सिटी के स्मार्ट पीपल स्मार्ट तरीके से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान करवा रहे हैं। सबसे ज्यादा चालान ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर हो रहे हैं। जिसमें बिना हेलमेट टू-व्हीलर सवार, जेब्रा क्रासिंग और रेड लाइट जंप करने पर लोग मोबाइल पर फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को टैग कर इन चालकों के चालान करवा रहे हैं।

    पुलिस के पास पहुंच रही तस्वीरें और वीडियो

    ट्रैफिक पुलिस के पास रोजाना ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पहुंच रही है, जिनमें वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए पाए जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इन तस्वीरों और वीडियो की पूरी जांच की जाती है और उसके बाद आनलाइन चालान जारी किया जाता है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के पास रोजाना ऐसी ट्रैफिक वायलेशन की तस्वीरें और वीडियो पहुंच रही हैं। इससे शहर में रोजाना लाखों रुपये के चालान हो रहे हैं। ऐसे में समझदारी इस बात की है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और भारी भरकम चालान से बचें।

    comedy show banner
    comedy show banner