Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान हो जाइए, चंडीगढ़ में CCTV से चालान शुरू, पहले दिन ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले 215 लोगों के घर पहुंचा चालान

    Chandigarh Traffic Challan सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अब यातायात नियमों की अनदेखी बहुत महंगी पड़ेगी। क्योंकि शहर में अब सीसीटीवी से चालान की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन 215 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है जिन्होंने ट्रैफिक नियमों को अनदेखा किया।

    By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Tue, 29 Mar 2022 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    पहले दिन 200 वाहन चालक ओवरस्पीड और 15 रेड लाइट जंप करने पर कैमरे में कैद हुए हैं।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सावधान हो जाइए जनाब, क्योंकि चंडीगढ़ में अब पुलिस नहीं सीसीटीवी से चालान शुरू हो चुके हैं। सिटी ब्युटीफुल की सड़कों पर वाहन चलाने वाले खुद को ट्रैफिक नियमों के प्रति अनुशासित कर लें। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सेक्टर-17 स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया था, उसके बाद सोमवार को हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से नियमों तोड़ने वाले 215 वाहन चालक के नाम चालान इश्यू हुआ। इसमें 200 वाहन चालक ओवरस्पीड और 15 रेड लाइट जंप करने पर कैमरे की जद में कैद हुए है। 28 मार्च से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) की शुरुआत में अभी कुछ नियमों के चालान की प्रक्रिया पर काम हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पर भी चालान जल्द

    जेब्रा क्रॉस उल्लंघन

    रांग साइड ड्राइविंग

    हेलमेट उल्लंघन

    24 घंटे होगी कैमरे से नजर

    24 घंटे संचालित कैमरों से पुलिस और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की पैनी नजर होगी। 40 महत्वपूर्ण जंक्शन पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) पर कैमरा के जरिये ई-चालानिंग होगी। इनकी पकड़ में आने वाले व्हीकल वॉयलेटर के घरों पर अगले दो दिन में चालान पहुंचेगा। पहले कमांड कंट्रोल सेंटर से एनआइसी से लिंक होगा। गाड़ी के मालिक को लोकेट करके पुलिस कंट्रोल रूम के जरिये चालान घर पर भेजा जाएगा। इसमें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन (एएनपीआर), रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) और ओवर स्पीड डिटेक्शन सिस्टम (ओएसडीएस) कैमरे शामिल हैं।

    पहले दिन आकंड़ें कम, पुलिस भी कर रही जागरूक

    ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के अनुसार पहले दिन 9 ट्रैफिक जंक्शनों पर एटीसी लाइटों के सिंक्रोनाइज़ेशन को शुरू किया गया है। जबकि, पुलिस भी लोगों को नियमों के बारे में जागरूक कर रही है। बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसके ट्रायल में पहले ही दिन 8 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्रैफिक नियम तोड़ा था।