Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ की मशहूर शास्त्री मार्केट के कारोबारियों ने मांगी पुलिस सुरक्षा, बोले-वेंडर्स दे रहे धमकी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:34 PM (IST)

    चंडीगढ़ की शास्त्री मार्केट में वेंडर्स और कारोबारियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि मार्केट में अवैध वेंडर्स बढ़ रहे हैं और जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। इसके विरोध में रविवार रात धरना दिया था और चेतावनी दी कि वेंडर्स शाम को फिर से मार्केट में बैठेंगे तो धरना भी फिर से दिया जाएगा।

    Hero Image
    चंडीगढ़ के सेक्टर 22 स्थित शास्त्री मार्केट में ट्राईसिटी ही नहीं दूसरे राज्यों से भी लोग खरीदारी करने आते हैं।

     जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-22 की मशहूर शास्त्री मार्केट में वेंडर्स के साथ चल रही टकराव की स्थिति के बाद कारोबारियों ने पुलिस सुरक्षा मांगी है। धरने पर बैठे दुकानदारों ने रविवार देर रात डीजीपी के साथ भी मुलाकत की और कहा कि वेंडर्स उन्हें धमकी दे रहे हैं। इसलिए सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारियों ने बताया कि इस मार्केट को स्वच्छता के लिए नगर निगम और प्रशासन ने अवार्ड मिल चुका है। यह शहर की प्रमुख मार्केट हैं जहां पर ट्राईसिटी ही नहीं दूसरे राज्यों से भी लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। कई बार पुलिस को शिकायत की जा चुकी है लेकिन मार्केट में अवैध वेंडर्स बढ़ रहे हैं ।

    मार्केट एसोसिएशन (किरण ब्लाक) के अध्यक्ष विशु दुग्गल ने कहा कि व्यापारी सोमवार को गृह सचिव से भी मिलेंगे । उन्होंने बताया कि जो मार्केट को स्वच्छता के लिए स्टेट अवार्ड मिला था वह उन्होंने वापस कर दिया है। सेक्टर-22 की पुलिस चौकी में अवार्ड की स्मृति जमा करवा आए हैं। दुग्गल ने कहा कि अगर सोमवार शाम को फिर से अवैध वेंडर्स मार्केट में बैठेंगे तो वह फिर से धरने पर बैठेंगे।

    रविवार रात धरने पर बैठे थे कारोबारी

    रविवार को वेंडर्स ने मार्केट में लगे गमले तोड़े थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था। कारोबारियों ने सड़क के बीचों-बीच धरना देने के कारण लंबा जाम लगा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। व्यापारियों का कहना है कि वेंडर्स के कारण उनका कारोबार प्रभावित होता है। उन्होंने पुलिस पर  भी हफ्ता वसूली का आरोप भी लगाया है ।