Tomato Ban: राजभवन में नहीं होगा टमाटर का इस्तेमाल, बढ़ती कीमतों के चलते पंजाब राज्यपाल ने लिया फैसला
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में टमाटर के प्रयोग पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में टमाटर की बढ़ी कीमतों के कारण यह निर् ...और पढ़ें

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: Tomato Ban in Punjab Rajbhawan: राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governer Banwarilal Purohit) ने राजभवन में टमाटर के प्रयोग पर रोक (Ban in Use of Tomato) लगाने के आदेश जारी किए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में टमाटर की बढ़ी कीमतों (Tomato Rate Increasing) के कारण यह निर्णय लिया गया है। राज्यपाल ने कहा कि किसी वस्तु की खपत रोकने या कम करने से उसकी कीमत पर असर पड़ना तय है। मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी।
इस्तेमाल कम होगा तो दाम भी कम हो जाएंगे
राज्यपाल ने कहा कि किसी वस्तु की खपत बंद करने या कम करने से उसकी कीमत पर असर जरुर पड़ता है। किसी भी वास्तु की मांग कम होगी तो कीमत अपने आप कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में अन्य विकल्पों का उपयोग कर रहे होंगे और ये टमाटर की कीमतों को कम करने में मदद करेगी।
घरों में टमाटर उगाएं
उन्होंने कहा कि अगर टमाटर महंगे हैं, तो लोगों को इसे घर पर उगाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आम जनता टमाटर की जगह नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी वस्तुएं अधिक महंगी होंगी, उसे त्याग दें, यह स्वचालित रूप से सस्ता हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।