चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर सफर महंगा, दप्पर टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को देना होगा ज्यादा टोल टैक्स
चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर लालड़ू के पास दप्पर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स महंगा होने वाला है।टोल टैक्स में पहले के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। टोल टैक्स की नई दरें 31 अगस्त रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।

आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। लोगों पर महंगाई की मार हर तरफ से पड़ रही है। वहीं अब गाड़ियों में घूमने वाले लोगों पर टोल टैक्स का अतिरिक्त बोझ बढ़ने वाला है। चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर सफर आज से महंगा हो जाएगा। ऐसे में चंडीगढ़ से अंबाला और दिल्ली तक के सफर के लिए वाहन चालकों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी।
बता दें कि चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर लालड़ू के पास दप्पर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स महंगा होने वाला है।टोल टैक्स में पहले के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। टोल टैक्स की नई दरें 31 अगस्त रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। ऐसे में एक सिंतबर से चंडीगढ़ से दिल्ली का सफर महंगा होने वाला है।
बता दें कि अभी तक दप्पर टोल प्लाजा पर कार चालक का एक तरफ का 40 रुपये टोल लगता था, लेकिन अब यह राशि बढ़कर 40 से 45 रुपये हो जाएगी। ऐसे में कार चालक को एक तरफ का 45 रुपये देने होंगे। पहले 24 घंटे के डबल साइड के 60 रुपये लगते थे, लेकिन अब डबल साइड के भी चार्जेस बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में कार चालक को दोनों तरफ का 70 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में वाहन चालकों के लिए चंडीगढ़ से अंबाला तक का सफर महंगा हो जाएगा।
टोल कंपनी के सीआरओ दीपक ने बताया कि आखिरी बार टोल टैक्स में 2019 में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद अब 2022 में यह वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि नई दरों के मुताबिक अब कार, पैसेंजर वैन और जीप का पहले वन साइड 40 रुपये लगते थे अब 45 रुपये टोल टैक्स लगेगा। वहीं डबल साइड (24 घंटे में वापस) पहले 60 रुपये लगते थे अब 70 रुपये लगेंगे। इन वाहनों का मंथली पास पहले 1215 रुपये में बनता था, लेकिन अब इसके लिए 1375 रुपये देने होंगे।
वहीं लाइट गुड्स व्हीकल का पहले वन साइड 70 रुपये टोल टैक्स था। अब 80 रुपये लगेंगे। डबल साइड का पहले 105 रुपये थे अब 120 रुपये देने होंगे। वहीं मासिक पास के पहले 2125 रुपये लगते थे अब 2405 रुपये लगेंगे। वहीं बस और ट्रक का सिंगल साइड 140 रुपये लगते थे थे। अब 160 रुपये लगेंगे। डबल साइड का पहले 215 रुपये टोल टैक्स था अब 240 रुपये देने होंगे। वहीं मासिक पास पहले 4255 रुपये में बनता था लेकिन अब 4805 रुपये मंथली पास के देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।