Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर बदली पंजाब के स्‍कूलों की टाइमिंग, सर्दियों को देखते हुए किया गया बदलाव; अब इस समय आएंगे स्टूडेंट्स

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 04:37 PM (IST)

    Punjab School Timings Changed पंजाब के स्‍कूलों की टाइमिंग एक बार फिर बदल गई है। राज्‍य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक यह फरमान 28 तारीख तक लागू रहेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्राथमिक स्‍कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 320 बजे तक हो जाएगा। सर्दी के मौसम को देखते हुए मान सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।

    Hero Image
    एक बार फिर बदली पंजाब के स्‍कूलों की टाइमिंग

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Punjab School Timings Changed: पंजाब के सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय एक बार फिर बदलने जा रहा है। पंजाब के स्‍कूलों में भी 1 नवंबर से टाइम बदलेगा। पंजाब सरकार ने इसके आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 फरवरी तक होगा प्‍लान लागू 

    राज्‍य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक यह फरमान 28 तारीख तक लागू रहेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्राथमिक स्‍कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक हो जाएगा। सर्दी के मौसम को देखते हुए मान सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।

    इसलिए होते हैं समय में बदलाव

    सर्दियों आते ही स्‍कूलों के समय में बदलाव आता ही है। ज्‍यादा ठंड पड़ने से छात्रों को सुबह जल्‍दी आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोहरे में सुबह-सुबह आने से तबीयत पर भी असर पड़ता है। यही वजह है कि प्रशासन सीजन बदलते ही समय में भी बदलाव कर देते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Social Media Influencers के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार ने इन्फ्लुएंसरों के लिए लॉन्च की ये खास पॉलिसी; जानें कमाई से लेकर सबकुछ