Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में चोर बेखौफ, इलेक्ट्रिकल वायर की दुकान से मात्र तीन मिनट में चोरी की तीन लाख की नकदी

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 05:43 PM (IST)

    मोहाली में लूटपाट व चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। इसी कड़ी में सोहाना (सेक्टर-78) स्थित सैनी फार्म के नजदीक श्री बाला जी इंटरप्राइजेज नाम की इलेक्ट्रिकल दुकान से एक युवक तीन लाख 10 हजार रुपए की नकदी चोरी करके ले गया।

    Hero Image
    मोहाली में लूटपाट व चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है।

    मोहाली, जेएनएन। सोहाना (सेक्टर-78)  स्थित सैनी फार्म के नजदीक श्री बाला जी इंटरप्राइजेज नाम की इलेक्ट्रिकल दुकान से एक युवक तीन लाख 10 हजार रुपए की नकदी चोरी करके ले गया। दुकान मालिक जय कुमार ने बताया कि उनका इलेक्ट्रिकल वायर का होल सेल का काम है, जिनकी सप्लाई पंजाब-हरियाणा तक जाती है। चोर ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब जय कुमार थोड़ी देर के लिए 500 मीटर दूर अपने भांजे विक्की की दुकान पर बिजली वायर देने गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय कुमार ने दुकान के फ्रंट स्लाइडर डोर को भी ताला लगाया था, जबकि शटर खुला हुआ था। जिसका चोर ने फायदा उठाया और मात्र तीन मिनट में वारदात को अंजाम दिया और दुकान में रखी लाखों रुपए की रकम लेकर रफ्फूचक्कर हो गया। उक्त चोर साथ वाली दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। लाखों की चोरी की सूचना मिलते ही सोहाना थाने से एएसआइ केवल सिंह व सतनाम सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जय कुमार के बयान दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने साथ ले गए।

    व्यापारी को करनी थी पेमेंट, कर रहा था इंतजार

    जय कुमार निवासी मकान नंबर - 2677 फेज- 11 ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से वह यहां होलसेल का काम कर रहा है। उसने किसी व्यापारी को तीन लाख रुपए की पेमेंट करनी थी। जय कुमार ने बताया कि वह तीन लाख रुपए घर से लेकर आया था जबकि 10 हजार रुपए दुकान पर पड़े थे। जय कुमार ने बताया कि वह पेमेंट देने के लिए व्यापारी का इंतजार कर रहा था तभी उसके भांजे का फोन आया और वह भांजे की दुकान पर वायर पकड़ाने चला गया।

    मात्र तीन मिनट में दिया चोरी की वारदात को अंजाम

    सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर देखने में 22-23 साल का लग रहा है। जोकि काले रंग के सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर आया था। उसने पहले दुकान के बाहर एक -दो चक्कर लगाकर रैकी की और फिर दुकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा करके किसी नुकीली चीज से डोर का ताला खोल लिया और मात्र तीन मिनट में रकम लेकर फरार हो गया।