Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सीएम केजरीवाल, मान व चंद्रशेखर राव, 2024 के लिए दांव, चंडीगढ़ में मंच पर राकेश टिकैत भी दिखे साथ

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ चंडीगढ़ में कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव भी पहुंचे। यही नहीं कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत भी नजर आए। केजरीवाल ने गैर भाजपा और गैर कांग्रेस गठबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार किया।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Mon, 23 May 2022 09:45 AM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ आयोजित कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, चंद्रशेखर राव व राकेश टिकैत। फोटो मान के ट्विटर अकाउंट से

    कैलाश नाथ, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चंडीगढ़ में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर गैर भाजपा और गैर कांग्रेस गठबंधन को लेकर ब्लू प्रिंट पेश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों और गलवन के बलिदानियों के परिवारों को सहायता राशि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में 2024 की तैयारी भी दिखी। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी राव, केजरी व मान के साथ मंच साझा किया।

    राव ने राकेश टिकैत व किसान नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन तब तक चलते रहना चाहिए, जब तक किसानों को उनके अनाज के खरीद की कानूनी गारंटी नहीं मिल जाती।

    किसान चाहे तो सत्ता पलट सकता है। जो भी पार्टी ऐसा कहेगी किसान नेता उन्हीं का साथ दें। आप लोग आगे बढ़ें अब हम भी साथ चलेंगे। आजादी के 75 साल बाद भी इस तरह की समस्याएं क्यों हैं, इस पर चिंता करनी चाहिए और चर्चा भी।

    राव ने सत श्री अकाल से की संबोधन की शुरुआत

    राव ने अपना संबोधन हिंदी में ही दिया, शुरुआत सत श्री अकाल से की। समारोह में वित्तीय सहायता भले ही तेलंगाना सरकार की तरफ से दी गई हो, लेकिन स्टेज का केंद्र आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल थे।

    केजरीवाल ने सभागार में बैठे किसान परिवारों की नब्ज पहचानते हुए कहा कि जब किसान आंदोलन के लिए किसान दिल्ली जा रहे थे, तब केंद्र सरकार ने उनसे दिल्ली के स्टेडियम मांगे, ताकि वह उन्हें जेल में तब्दील कर सके। अगर उस समय स्टेडियम दे दिया होता तो किसान आंदोलन स्टेडियम रूपी जेल में कैद होकर रह जाता।

    भगवंत मान ने भी 2024 को लेकर कहा कि जो भी गठबंधन बनेगा, उसमें जवान और किसान पर विशेष फोकस किया जाएगा। कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत व पंजाब से बलबीर सिंह लक्खोवाल मौजूद थे। हालांकि, टिकैत ने ही मुख्यमंत्रियों के साथ स्टेज साझा की।