Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंजाब में बीकेआइ के तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद; निशाने पर था राज्य का एक नामी व्यक्ति

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 09:32 AM (IST)

    पंजाब की मोहाली पुलिस ने खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी की है। इनके निशाने पर पंजाब का एक नामी व्यक्ति था। रिंदा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की मदद से इन्हें हथियार मुहैया कराता था। आरोपितों की उम्र 21 से 24 साल के बीच आइजी ने बताया कि आरोपितों की उम्र 21 से 24 साल के बीच है।

    Hero Image
    पंजाब में बीकेआइ के तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ। Punjab News: पंजाब की मोहाली पुलिस ने खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जबकि इनके एक साथी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों से छह विदेशी पिस्तौल और 275 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर रिंदा समर्थित इस माड्यूल को टारगेट किलिंग का काम सौंपा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके निशाने पर पंजाब का एक नामी व्यक्ति था। रिंदा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ की मदद से इन्हें हथियार मुहैया कराता था। आरोपितों से जो हथियार बरामद किए गए हैं, वह डेराबाबा नानक के रास्ते ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से तस्करी कर लाए गए थे।

    आइजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर व एसएसपी मोहाली डा. संदीप गर्ग ने बताया कि पकड़े गए आतंकी माड्यूल के निशाने पर राज्य का एक नामी व्यक्ति था। वह टारगेट किलिंग की तैयारी में थे।

    उक्त व्यक्ति को पहले भी धमकी मिलती रही है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि वह व्यक्ति कौन है जो इनके निशाने पर था। आइजी व एसएसपी ने बताया कि आरोपितों द्वारा लगातार व्यक्ति की रेकी की जा रही थी। आइजी भुल्लर ने बताया कि पिछले दिनों मोहाली पुलिस ने खरड़ से गुरदासपुर निवासी आरोपित शकील अहमद उर्फ गुज्जर (24) को पकड़ा था।

    यह भी पढ़ें: 'पंजाब में बढ़ रहा अपराध, मूक दर्शक बनकर देख रहा प्रशासन'; माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष की हत्‍या पर CM पर भड़के सुखबीर बादल

    फाजिल्का पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा

    इस संबंध में बलौंगी थाने में एक मामला 21 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। अन्य आरोपितों में गुरदासपुर निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लंबू (21) व डेरा बाबा नानक निवासी सरूप सिंह उर्फ धौला (26) को गुरदासपुर से पकड़ा गया।

    इसके अलावा इनका एक साथी गुरदासपुर निवासी निरवैर सिंह उर्फ सहजप्रीत उर्फ सन्नी को फाजिल्का पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा। निरवैर सिंह को पहले पकड़ा गया था।

    विदेश में बैठे आतंकी युवाओं को इंटरनेट मीडिया के सहारे जोड़ने का करते हैं काम

    आरोपितों की उम्र 21 से 24 साल के बीच आइजी ने बताया कि आरोपितों की उम्र 21 से 24 साल के बीच है। पूछताछ की जा रही है। उनसे कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। आइजी ने बताया कि विदेश में बैठे आतंकी युवाओं को इंटरनेट मीडिया व कई अन्य माध्यमों से अपने साथ जोड़ते हैं।

    हैंडलर विदेश में रहकर युवकों का ब्रेनवाश करके उन्हें ग्रुप में शामिल करते हैं। अभी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, निशान सिंह व करणबीर सिंह उर्फ राजा विदेश में बैठकर युवाओं का ब्रेनवाश कर उनको अपने साथ जोड़ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab Crime: फाजिल्‍का में विवाहिता ने की खुदकुशी, परिजनों ने सुसरालियों पर लगाए संगीन आरोप; जांच में जुटी पुलिस