Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में दक्षिण मार्ग से गुजरने वाले ध्यान दें! 10 दिन के लिए सेक्टर 38 से 25 वेस्ट तक बंद रहेगी सड़क; पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:06 PM (IST)

    चंडीगढ़ प्रशासन ने आखिरकार बदहाल सड़कों की सुध ली है। दक्षिण मार्ग पर सेक्टर-38 वेस्ट से सेक्टर-25 वेस्ट तक 19 से 28 सितंबर तक मरम्मत कार्य किया जाएगा जिससे सड़क बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। इंजीनियरिंग विभाग के अनुसार बरसात और बढ़ते ट्रैफिक से सड़कों की स्थिति खराब हो गई थी जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

    Hero Image
    टूटी सड़कों की वजह से शहरवासी परेशान हो रहे हैं और शिकायतें कर रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आखिरकार चंडीगढ़ प्रशासन ने बदहाल सड़कों की सुध ले ही ली। इसी के चलते दक्षिण मार्ग पर सेक्टर-38वेस्ट से सेक्टर-25वेस्ट तक के हिस्से पर 19 से लेकर 28 सितंबर तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। 10 दिन तक यहां सड़क बंद रहेगी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक परेशानी से बचें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान सड़क पर आवश्यक मरम्मत, पैचवर्क और पुनर्निर्माण का काम किया जाएगा। बरसात और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के चलते सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। शहरवासी परेशान हो रहे हैं और शिकायतें कर रहे हैं।

    लोगों की परेशानी को समझते हुए मौसम थोड़ा ठीक होने पर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने का प्रयास रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा जताई है और आश्वासन दिया है कि यह असुविधा अस्थायी है, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद सड़क बेहतर और सुरक्षित रूप में उपलब्ध होगी।