Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में रात के अंधेरे में चोरों ने बंद दुकान में डाला डाका, दो लाख का सामान और कैश लेकर फरार

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 01:41 PM (IST)

    शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद करके गया था। जब अगले दिन सुबह आया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंडर पड़ा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि दुकान से करीब 2 लाख रुपये का सामान गायब है।

    Hero Image
    पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश की जा रही है।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली के शाहीमाजरा में एक दुकान पर चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने चोरी की घटना की शिकायत फेज-1 पुलिस स्टेशन में दी है। संतोष कुमार ने बताया कि उसकी शाहीमाजरा में बीड़ी-सिगरेट की होलसेल की दुकान है। गत आधी रात दुकान में चोरी हो गई और चोरों द्वारा दुकान में पड़ा करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया है। वहीं आरोपित गल्ले में पड़ा कैश भी चोर कर ले गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता ने बताया कि वो रात के समय अपनी दुकान बंद करके गया था। जब अगले दिन सुबह आया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंडर पड़ा सामान बिखरा हुआ था। उसने बताया कि जांच करने पर पता चला कि दुकान के अंदर से करीब 2 लाख रुपये का सामान गायब हुआ है और गल्ले से कैश भी चोरी हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    शोरूम बेचने के नाम पर ठगे 2.8 करोड़, केस दर्ज

    सोहाना थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर-19 निवासी रमनजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। रमनजीत सिंह ने बताया कि उसने प्रदीप सिंह निवासी हाउसफैड सेक्टर-79 और सतिंदर सिंह निवासी चंडीगढ़ के साथ सेक्टर-80 में एक शोरूम का सौदा किया था। इसके लिए उसने अलग-अलग तारीखों पर दोनों को बयाने के तौर पर 2 करोड़ 80 लाख रुपये की पैमेंट भी की थी। पैसे लेने के बाद कई दिनों तक दोनों आरोपितों ने ना तो शोरूम की रजिस्ट्री उसके नाम करवाई और न ही उसके पैसे वापस किए। वह जब भी उनसे पैसे वापस करने के लिए उन्हें कहता था या कॉल करता था तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकियां देते थे। सोहाना थाना पुलिस ने रमनजीत की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मालला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।