Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में चोर सक्रिय...मोबाइल फोन व 40 हजार रुपये ले उड़े, सोते परिवार को भनक तक नहीं लगने दी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:18 PM (IST)

    चंडीगढ़ के पास किशनगढ़ में एक घर में चोरी हुई। चोर छत से घुसे और 40000 रुपये और एक मोबाइल चुरा ले गए जबकि परिवार सो रहा था। सुबह पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू हो गई है। निवासियों में दहशत है क्योंकि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दे रही है।

    Hero Image
    शहर से सटे गांव किशनगढ़ में रात को एक घर में घुसे चोर।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर से सटे गांव किशनगढ़ में चोरों ने रात को एक घर को निशाना बनाया। चोर मकान की छत से भीतर घुसे और बड़ी चालाकी से मोबाइल फोन व 40 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के दौरान परिवार घर के अंदर ही सोया हुआ था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता दीपू दुबे ने बताया कि वह रात को ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था, जबकि उसका परिवार फर्स्ट फ्लोर पर आराम कर रहा था। इसी बीच चोर छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर जिस कमरे से नकदी और मोबाइल ले गए, उसी कमरे में दीपू सोया हुआ था, लेकिन चोर इतनी सफाई से चोरी कर गए कि पीड़ित को नींद में पता भी नहीं चला। सुबह उठने पर जब सामान बिखरा देखा गया, तब परिवार को चोरी का पता चला।

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।