देश की सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी पाक को भेज रहे थे, पंजाब में गिरफ्तार आतंकी संगठन से जुड़े बदमाशों से पूछताछ
एनआईए मोहाली में टैक्सी ड्राइवर अनिल कुमार हत्याकांड के आरोपितों से खरड़ में पूछताछ कर रही है। आशंका है कि आरोपित त्योहारों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। वे जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और आतंकियों की मदद करते थे। सुरक्षा एजेंसियां उनके नेटवर्क और योजनाओं की जांच कर रही हैं। पूछताछ में पता चला है कि वे देश की सुरक्षा जानकारी पाकिस्तान को दे रहे थे।

वेद शर्मा, मोहाली। नया गांव निवासी टैक्सी ड्राइवर अनिल कुमार की हत्या में गिरफ्तार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े तीनों बदमाशों से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम पूछताछ कर रही है। टीम शुक्रवार को खरड़ पहुंची और शनिवार को भी पूछताछ जारी रही। एनआईए के सूत्रों से पता चला है कि ये बदमाश देश की सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी भी पाकिस्तान के साथ साझा कर रहे थे। त्योहारी सीजन में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
यह आतंकी संगठनों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर्स का काम करते थे। जम्मू कश्मीर में आने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों को रहने, खाने और छिपने के साथ-साथ हथियार उपलब्ध कराते थे। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी अब इनके अंडरग्राउंड वर्कर्स और आने वाले दिनों में किस वारदात को अंजाम देना था, इसके बारे में पूछताछ कर रही है।
अभी तीनों बदमाशों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर 11 सितंबर तक है। 12 सितंबर को इन्हें दोबारा से अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर जरूरत पड़ती है तो सुरक्षा एजेंसी इन्हें पूछताछ के लिए जम्मू कश्मीर भी ले जा सकती हैं।
सुरक्षा एजेंसी को कई अन्य साथियों की तलाश
इस घटना में मुख्य आरोपित साहिल बशीर का भाई सज्जाद अहमद शाह हथियार और विस्फोटक सामग्री के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। साहिल बशीर पर जम्मू कश्मीर के हंदबाड़ा जिले में अनलाफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट (यूएपीए) और आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी को शक है कि कुछ ओवर ग्राउंड और कुछ अंडरग्राउंड वर्कर्स एवं उनके सहयोगी जम्मू कश्मीर एवं पंजाब के अन्य इलाके में छिपे हो सकते हैं। इसीलिए सुरक्षा एजेंसियों को अब उनसे पूछताछ की जरूरत है।
बड़ी घटना को दे सकते थे अंजाम
खुफिया एजेंसियों के हवाले से सुरक्षा एजेंसियों को यह भी इनपुट मिला है कि जैश ए मोहम्मद एवं दूसरे अन्य आतंकवादी संगठन आने वाले त्योहारी सीजन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। विदेश में बैठे आतंकियों की तरफ से मिले निर्देश के बाद ही यह मोहाली के खरड़ से जम्मू कश्मीर की तरफ जा रहे थे। जम्मू कश्मीर में उनकी किसी से मुलाकात होनी थी या किसी घटना को अंजाम देना था। इस मामले में अभी पूछताछ चल रही है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान काफी अहम सुराग मिले हैं।
बटाला बस स्टैंड से हुई थी बदमाशों की गिरफ्तारी
29 अगस्त 2025 शुक्रवार को रात करीब 10 बजे नयागांव निवासी टैक्सी ड्राइवर अनिल कुमार परिवार से बात करने के बाद अचानक से गायब हो गया था। उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। इसकी शिकायत 30 अगस्त 2025 को परिवार ने पुलिस स्टेशन में दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इसके बाद परिवार वाले खुद ही जांच पड़ताल में लग गए थे।
परिवार को कई टोल प्लाजा पर गाड़ी के सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिनमें संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी चला रहा था। जब यह फोटो पुलिस को दिए गए तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर उनकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने भी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज देखते हुए आरोपितों का पीछा किया।
इसके बाद पुलिस ने बटाला बस स्टैंड और गुरदासपुर के क्षेत्र से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इनकी पहचान साहिल बशीर निवासी हंदवाड़ा, मनीष उर्फ अंश निवासी कोटली, एजाज अहमद खान उर्फ वसीम निवासी मंजपुर के रूप में हुई थी। इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस ने चला के अनिल कुमार का शव एयरपोर्ट से बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।