पार्षदों के वेतन में होगी 10 हजार की बढ़ोतरी
मोहाली में पार्षदों के वेतन में 10 हजार की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली में पार्षदों के वेतन में 10 हजार की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। पहले पार्षद 15 हजार वेतन पा रहे हैं। इसके अलावा दो हजार रुपये भत्ता मिल रहा है। वहीं, मेयर का वेतन भी 15 हजार रुपये था, लेकिन 30 हजार रुपये भत्ता मिल रहा है। सीनियर डिप्टी मेयर को भी 15 हजार व 26 हजार रुपये भत्ता, डिप्टी मेयर को 15 हजार वेतन व 23 हजार अतिरिक्त भत्ता मिल रहा है। अब क्रमश 18 हजार, 16 हजार और 14 हजार रुपये वेतन में बढ़ोतरी की गई है। वीरवार को निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक हुई। बैठक में सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। नगर निगम के कर्मचारी केसर सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। शहर के शौचालय का रखरखाव भी पुराने ठेकेदार से ही करवाने के लिए समयसीमा बढ़ा दी है। पार्षदों का वेतन बढ़ाने के लिए टेबल आइटम बैठक में लाई गई, जिसका सभी पार्षदों ने स्वागत किया। मेयर ने कहा कि सभी प्रस्ताव शहर से संबंधित थे जिन्हें मंजूर किया गया है।
ध्यान रहे कि निगम की बैठक में जिस कर्मचारी केसर सिंह को बर्खास्त किया गया है, उस पर आरोप थे कि वे अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं करता है। बेसहारा पशुओं को पकड़ने के मामले में केसर सिंह ने सूबे के सेहत मंत्री के साथ बेअदबी की थी, जिसके बाद एक जांच कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें पार्षद राजिदर सिंह राणा, जसबीर सिह मणकू व बलजीत कौर को जांच सौंपी गई है। कमेटी में कर्मचारी पर लगे आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद सर्वसम्मति से केसर सिंह को निगम से बर्खास्त कर दिया गया। बैठक में टेबल आइटम के जरिए मोहाली में पड़ी बी रोड की सड़कों की सफाई मैकेनिकल तरीके से साफ करवाने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया। हालांकि विपक्ष ने आरोप लगाया कि वार्डो का विकास एक सामान नहीं हो रहा, लेकिन मेयर ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया। बैठक के दौरान डिप्टी मेयर कुलजीत बेदी की माता राजिदर कौर बेदी, पार्षद चरण सिंह की पत्नी सुखविदर कौर को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।