पर्ल ग्रुप घोटाले में नेताओं व पुलिस की भूमिका आ रही सामने, विजिलेंस ने लगाया विदेश में निवेश का पता
पर्ल ग्रुप के 60 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में कुछ बड़े नेताओं और पूर्व व वर्तमान पुलिस अधिकारियों की भी भूमिका सामने आ रही है। विजिलेंस ब्यूरो की जांच में इस ग्रुप के जरिये विदेश में निवेश करने का पता चला है। प्रदेश सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि ग्रुप की पंजाब में स्थित संपत्तियों को कब्जे में लेकर उसकी नीलामी की जाएगी और निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे।

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता । पर्ल ग्रुप के 60 हजार करोड़ रुपये के घोटाले (Pearl Group Scam) में कुछ बड़े नेताओं और पूर्व व वर्तमान पुलिस अधिकारियों की भी भूमिका सामने आ रही है। विजिलेंस ब्यूरो की जांच में इस ग्रुप के जरिये विदेश में निवेश करने का पता चला है।
प्रदेश सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि ग्रुप की पंजाब में स्थित संपत्तियों को कब्जे में लेकर उसकी नीलामी की जाएगी और निवेशकों के पैसे लौटाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कई जिलों के निवेशकों के आठ से दस हजार करोड़ रुपये डूबे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।