यूपी से भागकर चंडीगढ़ पहुंचा प्रेमी जोड़ा एक होटल में मृत मिला, युवक पर था अपहरण का केस दर्ज
उत्तर प्रदेश से भागे एक प्रेमी जोड़े ने चंडीगढ़ के एक होटल में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान शालू (16) और अरशद (24) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की डिब्बी मिली है। युवती के परिवार ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था जिसके कारण वे फरार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। यूपी से भागकर चंडीगढ़ के गांव दड़वा के होटल में पहुंचे प्रेमी जोड़े ने सल्फासा की गोलियां निगल कर जान दे दी। वह वीरवार सुबह ही होटल में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने आत्महत्या की, घटना इंडस्ट्रियल एरिया के अंर्तगत आने वाले गांव दड़वा में स्थित होटल गोल्डन व्यू में हुई।
होटल प्रबंधक सुरजीत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को उसने बताया कि वीरवार तड़के लगभग 3:20 बजे एक युवक-युवती होटल में कमरा लेने आए। करीब 5:30 बजे दोनों के कमरे से चीखने और उल्टी करने की आवाजें आने लगीं। जिसके तुरंत बाद कमरे को खुलवाया गया।
स्टाफ ने अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। अंदर शीशे के टुकड़े भी पडे़ थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जीएमसीएच-32 ले जाया गया। जहां डाक्टर ने इलाज के दौरान दोनों को मृत करार दिया।
पुलिस के अनुसार युवती की पहचान बेगराजपुर, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी शालू (16) के रूप में हुई है। वहीं युवक की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट और सिंदूर भी बरामद किया है। इसके साथ ही वहां से सल्फास की गोलियों की डिब्बी भी मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नाबालिग शालू के परिवार वालों ने यूपी में अरशद के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया हुआ है। दोनों घर से फरार थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।