सलाहकार ने किया रायपुर कलां में बनने वाले एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास Chandigarh News
रायपुर कलां में नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण होने जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण का शिलान्यास बुधवार को प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कि ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। रायपुर कलां में नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण होने जा रहा है। इस सेंटर के निर्माण का शिलान्यास बुधवार को प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने किया। इस मौके पर गृह सचिव अरुण कुमार गुप्ता, वित्त सचिव एके सिन्हा, कमिश्नर केके यादव, मेयर राजेश कालिया सहित पार्षदों ने भी शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि जानवर बेजुबान है वह अपने दर्ज को व्यक्त नहीं कर सकते है, इसलिए हम उनके लिए केयर सेंटर उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि उन्हें भी बेहतर सुविधाएं मिल सके। यहां गोशालाएं भी बनाई जाएंगी इस सेंटर में कुत्तों की नसबंदी और एंटी रैबिज वैक्सिन देने का काम होगा।
इसके बावजूद शहर में स्ट्रे डॉग्स की संख्या बढ़ रही है और डॉग बाइट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में कुत्तों के काटने से मौतें भी हो चुकी है। नए बनने वाले सेंटर में एक साथ 300 डॉग्स को रखा जा सकता है।
एक साल में पूरा हाेगा निर्माणः मेयर
मेयर ने बताया कि इस सेंटर का निर्माण एक साल में पूरा हो जाएगा। रायुपर कलां में कुल 15 एकड़ जमीन है जिनमें से 1.4 एकड़ में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण होगा जबकि बाकी की जमीन पर गोशालाएं बनाई जाएंगी।
यह आंकड़े हैरान करने वाले
ट्राईसिटी में रोज तकरीबन 100 लोग डॉग बाइट का शिकार होते हैं। अकेले चंडीगढ़ की बात करें तो प्रतिदिन 35 से अधिक डॉग बाइट्स के मामले आ रहे हैं। इसके अलावा पंचकूला और मोहाली में भी 25 से 30 मामले सामने आ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।