सेक्टर-26 की मंडी की सड़कें और सीवरेज सिस्टम सुधारेगा प्रशासन, एनआईटीटीटीआर की राय पर होगा कार्य
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की फटकार के बाद प्रशासन ने सेक्टर 26 की मंडी की हालत सुधारने के लिए कदम उठाया है। सड़क और सीवरेज सुधार के लिए एनआईटीटीटीआर से सलाह ली जाएगी और मंडी के कुछ हिस्सों में कंक्रीट की सड़कें बनेंगी। अन्य कार्यों में अवैध कब्जे हटाना पार्किंग स्थलों का निर्माण और नीलामी प्लेटफार्मों की मरम्मत शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रशासन का ध्यान सेक्टर-26 की फल एवं सब्जी मंडी की हालत सुधारने पर गया है। मंडी की सड़कें और सीवरेज सिस्टम सुधार के लिए प्रशासन एनआईटीटीटीआर (राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान) से राय लेगा। कुछ हिस्सों में कंक्रीट की सड़कें भी बनाई जाएंगी।
स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड के सचिव हरि कल्लिकट की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेक्टर-26 मंडी के विकास और बुनियादी ढांचे संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। एजेंडे में सीमेंट-कंक्रीट सड़कों का निर्माण, एलईडी लाइटें, हाईमास्ट सीसीटीवी कैमरे, सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी कार्य व सफाई व्यवस्था में सुधार जैसे मुद्दे शामिल रहे। अधिकारियों ने मंडी का दौरा भी किया।
मार्केट कमेटी के प्रशासक पवित्र सिंह ने मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, अवैध रेहड़ी-फड़ी हटाने और भीड़ कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। बैठक में इंजीनियरिंग विभाग, विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधि और एनआईटीटीटीआर के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सचिव ने सभी विभागों को हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक में मार्केट कमेटी द्वारा अवैध कब्जे हटाने, वाहनों के लिए प्रवेश-द्वारों पर बैरिकेड्स लगाने, पार्किंग स्थलों के निर्माण व मरम्मत, जीआई पाइप फेंसिंग, पार्किंग मार्किंग और नीलामी प्लेटफार्म की मरम्मत जैसे उपाय प्रस्तुत किए गए। इंजीनियरिंग विभाग ने बताया कि सड़क और सीवरेज सुधार के लिए एनआईटीटीटीआर से परामर्श लिया जा रहा है और पांच दिनों में योजना प्रस्तुत होगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मंडी के कुछ हिस्सों में कंक्रीट सड़कें बनाई जाएं जबकि अन्य क्षेत्रों में बिटुमिनस सड़कें जारी रहें।
अभियंत्रण विभाग ने आगे बताया कि हाईमास्ट सीसीटीवी कैमरों की स्थापना एवं लाइटिंग के उन्नयन के लिए अनुमान तैयार कर लिए गए हैं और शीघ्र ही निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित सूद ने मंडी में सफाई व रेहड़ी हटाने की कार्रवाई पर कहा कि विकास कार्य पूरे होने के बाद मंडी की स्थिति और बेहतर होगी।
प्रशासन के अनुसार यह काम किए जाएंगे मंडी में
- अतिक्रमण एवं अवैध विक्रेताओं को हटाने के लिए प्रवर्तन प्रकोष्ठ को मजबूत करना।
- वाहनों के बेहतर प्रबंधन के लिए प्रवेश एवं निकास द्वारों पर बैरियर एवं बैरिकेड लगाना।
- घोड़ा पार्किंग एवं चक्की नंबर 3 पार्किंग में जीआई पाइप चैन लिंक फेंसिंग लगाना।
- एससीएफ नंबर 151 पर पार्किंग का निर्माण
- ग्रेन मार्केट नीलामी प्लेटफार्म के चारों ओर जीआइ पाइप लगाना।
- स्कूटर, कार एवं ट्रक पार्किंग की स्पष्ट मार्किंग।
- सब्जी एवं प्याज, आलू नीलामी प्लेटफार्मों की मरम्मत एवं रखरखाव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।