Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल शुक्र है... खतरा टल गया, तीन फुट बची सड़क बह जाती तो मोहाली के नया गांव में मचती तबाही

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:09 PM (IST)

    मोहाली के नया गांव में पटियाला की राव में जलस्तर सामान्य है। यह बरसाती नाला है जो बारिश के बाद उफान पर आता है। बुधवार को सड़क का हिस्सा टूट गया था जिसकी मरम्मत का काम वीरवार सुबह तक किया गया। प्रशासन और समाजसेवी लोगों ने सहयोग किया। पहाड़ी इलाके में बारिश होने पर जलस्तर फिर बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    पटियाला की राव के किनारे पानी के साथ बही सड़क की मरम्मत का कार्य जारी है।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। कल शुक्र है खतरा टल गया। पटियाला की राव में पानी का बहाव तेज रहता तो 20 फुट चौड़ी सड़क में से जो 3 फुट की रह गई थी, वह भी न रहती। इसके बाद नया गांव में तो तबाही मचती ही, साथ ही पीजीआई में भी भारी नुकसान होता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली के नया गांव और चंडीगढ़ के धनास के बीच से गुजरती पटियाला की राव में अभी जलस्तर सामान्य है। यह कोई नदी नहीं है सिर्फ बरसाती नाला है, जो की शिवालिक की पहाड़ियों पर बारिश होने के बाद उफान पर आता है। बुधवार को पानी के तेज बहाव के कारण सड़क का हिस्सा टूट गया था।

    टूटी हुई सड़क की मरम्मत का काम वीरवार सुबह करीब 4 तक किया गया था। प्रशासन की टीम के साथ-साथ कई पार्टियों के नेता और समाजसेवी लोगों ने सहयोग किया। सुबह 11 बजे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। स्थिति को देखते हुए दोबारा से मरम्मत का काम शुरू किया गया। लोगों को उम्मीद है कि शुक्रवार तक स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में हो जाएगी।

    अगर पहाड़ी इलाके में आज बारिश होती है तो फिर से जलस्तर बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है। लोगों को चेतावनी दी गई है कि स्थिति बिगड़ने पर  किसी भी समय घर खाली करना पड़ सकता है।

    जानें पहाड़ों पर अगले तीन दिन का मौसम

    वीरवार को नौ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को कुछ एक स्थान पर बारिश होगी। शनिवार को बारिश से राहत की उम्मीद है।

    comedy show banner
    comedy show banner