Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-16 और 18 के सेमीफाइनल में पहुंचे नाव्या वर्मा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2020 08:41 PM (IST)

    सीएलटीए-10 में आयोजित आयटा चैंपियनशिप सीरीज टूर्नामेंट में नाव्या वर्मा ने अंडर-16 और अंडर-1

    अंडर-16 और 18 के सेमीफाइनल में पहुंचे नाव्या वर्मा

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सीएलटीए-10 में आयोजित आयटा चैंपियनशिप सीरीज टूर्नामेंट में नाव्या वर्मा ने अंडर-16 और अंडर-18 आयुवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लड़कों के अंडर-18 आयुवर्ग के मुकाबले में नाव्या वर्मा ने चौथी वरीयता प्राप्त धैर्य चड्ढा को एक तरफ मुकाबले में 6-0, 6-0 से हराया। इसी आयुवर्ग में एक बड़ा फेरबदल करते हुए नरेश ने टॉप वरीयता प्राप्त जतिन छेत्री को 6-0, 6-1 से हराया। सार्थक अरोड़ा ने अनिरूद्ध सांगरा को 7-5, 6-4 से और सार्थक गांधी ने हरमनजोत सिंह को 6-3, 6-2 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-16 आयुवर्ग लड़कों की प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिरूद्ध सांगरा ने लक्ष्य गुप्ता को 4-6, 6-2 और 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अरुण जतिद्र ने तरुण शर्मा को 6-3, 6-2 से, रक्षित धनखड़ ने आरुष शर्मा को 6-1 और 7-5 से और नाव्या वर्मा ने अर्णव मलिक को 6-0 और 6-4 से हराया।

    ग‌र्ल्स अंडर-18 की विजेता खिलाड़ी

    सिमरन प्रीतम ने रिया कौशिक को 6-3 और 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हरनूर कौर सिद्धू ने अवनीत कौर को 6-0, 6-1 से, पवनदीप कौर ने मेहर कोहली को 6-3 और 6-4 से और राधिका वासुदेवा ने वान्या अरोड़ा को 6-4 और 6-3 के अंतर से हराया। ग‌र्ल्स अंडर-16 की विजेता खिलाड़ी

    ग‌र्ल्स अंडर-16 मुकाबले में भूमिका गुप्ता ने मैयेत्री फोगाट को 6-1, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। खायरा चिटनानी ने रूबानी कौर सिद्धू को 6-2, 6-4 से, वान्या अरोड़ा ने अनुषा वर्मा को 6-0 और 6-1 से और भूमि कक्कड़ ने रिया कौशिक को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।